Gujarat News: जानकारी के अनुसार, 9 अगस्त की रात करीब साढ़े नौ बजे तेज रफ्तार से जा रही कार अचानक चालक का नियंत्रण बिगड़ने से पुल से सीधा नदी में गिर गई। कार में कुल चार युवक सवार थे, जिनमें से तीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां बताया गया कि उसकी भी मौत हो चुकी है।
स्थानीय लोगों ने की मदद
घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग तत्काल मदद के लिए पहुंचे। हालांकि, थोड़ी ही देर में पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंच गई। बताया जा रहा है कि कार में सवार युवक किसी निजी क्लास के शिक्षक थे। इस घटना से क्षेत्र के लोगों में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें: महिसागर में भीषण सड़क हादसा, ईको कार-एसयूवी में टक्कर, ड्राइवर जिंदा जला
मोडासा शहर के शामलाजी बायपास इलाके में सड़क हादसा हुआ। माजुम नदी पर बने पुल से एक कार नीचे गिर गई। 40 फुट गहरी नदी में कार गिरने से 4 युवकों की मौत हो गई। pic.twitter.com/HJ3nwECwDT
---विज्ञापन---— Shabnaz Khanam (@ShabnazKhanam) August 10, 2025
तीन लोगों की मौके पर ही मौत
अरावली एएसपी संजय कुमार केशवाला ने बताया कि कार शामलाजी की तरफ जा रही थी। कार ने पुल पर चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिससे वह पुल से नीचे गिर गई। तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति को गंभीर चोटें आईं और उसे इलाज के लिए भेजा गया मगर, उसे बचाया नहीं जा सका। शुरुआती जानकारी में मृतकों के किसी स्कूल से जुड़े होने की संभावना जताई जा रही है।
बार-बार आ रहे थे कॉल
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कार में सवार लोगों के मोबाइल पर लगातार कॉल आ रहे थे। इसमें ज्यादातर फोन ‘एल.एन. क्लासेस’ नाम की किसी संस्था से आ रहे थे। इसको देखते हुए ही अंदाजा लगाया जा रहा है कि मृतकों का उस संस्था से संबंध हो सकता है। फिलहाल मामले की आगे जांच हो रही है।
ये भी पढ़ें: गुजरात के इस जिले में बड़ा हादसा, बस और ऑटोरिक्शा के बीच टक्कर; 6 लोगों की मौत