---विज्ञापन---

गुजरात घूमने का शानदार मौका, बुक करें IRCTC का ये टूर पैकेज, कम बजट में करें फैमिली के साथ एंजॉय

IRCTC Tour Package: आईआरसीटीसी ने गुजरात टूर पैकेज लॉन्च किया है, इसमें आपको एक साथ कई अलग-अलग जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा। आइए जान लेते हैं कि आप पैकेज कैसे बुक कर सकते हैं और इसकी कीमत कितनी होगी और क्या-क्या सुविधा मिल सकती हैं।

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Aug 7, 2024 13:55
Share :
gujarat irctc tour package
gujarat irctc tour package

IRCTC Tour Package: अगर आप अपने परिवार के साथ वीकेंड पर कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आईआरसीटीसी (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) का गुजरात पैकेज आपके लिए अच्छा रहेगा। इस पैकेज में आपको एक साथ कई जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा। आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज का नाम क्लासिकल गुजरात है। इस पैकेज में आपको 6 रात और 7 दिन की यात्रा का मौका मिलेगा। इस टूर पैकेज की शुरुआत गोरखपुर से होगी। इस टूर पैकेज में आपको अहमदाबाद, वडोदरा, वडनगर घूमने जाने का मौका मिलेगा। चलिए इससे जुड़ी सारी जानकारी ले लेते हैं…

कितने दिन तक चलेगा टूर और इसकी कितनी कीमत होगी?

यह ट्रिप 06 रात और 07 दिन की होगी। इस पैकेज को बुक करने पर आपको 20,675 रुपये खर्च करने होंगे। इस पैकेज में आपको 2AC और 3AC में सफर करने का मौका मिलेगा। 2एसी और 3एसी पैकेज का किराया भी अलग-अलग है। अगर आप 2AC पैकेज बुक करते हैं तो सिंगल शेयरिंग के लिए आपको 47,620 रुपये देने होंगे। डबल शेयरिंग के लिए आपको 27,725 रुपये, ट्रिपल शेयरिंग के लिए 22,805 रुपये खर्च करने होंगे। अगर इस ट्रेवल पर आपके साथ 5 से 11 साल का बच्चा है और आप उसके लिए अलग बिस्तर खरीदते हैं, तो आपको 17790 रुपये खर्च करने होंगे। इसके अलावा, अगर 5 से लेकर 11 साल का बच्चा आपके साथ जाता है और आप अलग बिस्तर नहीं लेते हैं, तो लागत 14,820 रुपये होगी।

---विज्ञापन---

कितना है 3 एसी पैकेज का किराया?

अगर आप 3AC पैकेज बुक करते हैं तो सिंगल शेयरिंग के लिए आपको 45,490 रुपये देने होंगे। डबल शेयरिंग के लिए आपको ₹25,595 का खर्च आएगा, ट्रिपल शेयरिंग के लिए आपको ₹20,675 का खर्च आएगा। अगर इस ट्रेवल पर आपके साथ 5 से 11 साल का बच्चा है और आप उसके लिए अलग बिस्तर खरीदते हैं, तो आपको उसके लिए 15660 रुपये खर्च करने होंगे। इसके साथ ही अगर आपके साथ 5 से 11 साल का बच्चा भी आता है और आप उसके लिए अलग बिस्तर नहीं लेते हैं तो इसकी कीमत 12,690 रुपये होगी।

पैकेज में क्या-क्या मिलेगा?

  1. पैकेज में आपको आने-जाने का ट्रेन टिकट दिया जाएगा।
  2. अहमदाबाद में आपको 3 रात और वडोदरा में 1 रात रुकने का मौका मिलेगा।
  3. आपको शेयरिंग बेसिस पर पैकेज में बताई गई जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा।
  4. पैकेज में आपको 4 ब्रेकफास्ट और 4 रातों का खाना मिलेगा।
  5. पैकेज में दोपहर का खाना नहीं कराया जाएगा।

पैकेज में क्या-क्या शामिल नहीं है?

किसी भी तरह के फोटो और वीडियो के लिए आपको खुद ही पेमेंट करना होगा।
किसी भी जगह पर प्रवेश टिकट का भुगतान आपको खुद को करना होगा।

कैसे होती है कैंसिलेशन पॉलिसी

  • अगर आप यात्रा शुरू होने से 15 दिन पहले टिकट कैंसिल करते हैं, तो पैकेज किराए से 250 रुपये काट लिए जाएंगे।
  • अगर पैकेज शुरू होने से 8 से 14 दिन पहले टिकट कैंसिल किया जाता है, तो पैकेज की कीमत का 25 % काट लिया जाएगा।
  • अगर पैकेज शुरू होने से 4 से 7 दिन पहले टिकट कैंसिल किया जाता है, तो पैकेज किराए का 50% काट लिया जाएगा।
  • आप पैकेज शुरू होने से 4 दिन पहले पैकेज टिकट कैंसिल करते हैं, तो आपको पैकेज टिकट के लिए एक भी पैसा नहीं दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें-  Gujarat: राजकोट इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अब तक खर्च हुए 1240 करोड़, जानें कब पूरा होगा काम

HISTORY

Written By

Deepti Sharma

First published on: Aug 07, 2024 01:55 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें