---विज्ञापन---

गुजरात में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल! 18 IAS अधिकारियों का ट्रांसफर, इन्हें मिली नई जिम्मेदारी

Gujarat IAS Transfer: गुजरात में 18 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। रेवेन्यू डिपार्टमेंट में अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार दास का तबादला कर उन्हें मुख्यमंत्री का अपर मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है।

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Aug 1, 2024 18:13
Share :
ias transfer
ias transfer

Gujarat IAS Transfer: गुजरात सरकार ने बुधवार को नौकरशाही में बड़े पैमाने पर फेरबदल करते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 18 वरिष्ठ अधिकारियों का तबादला करते हुए उन्हें नई जिम्मेदारी सौंपी। इनमें वे 3 अधिकारी भी शामिल हैं, जो केंद्र और ऑरोविले फाउंडेशन में कार्यकाल पूरा करने के बाद वापस राज्य कैडर में लौटे हैं। सामान्य प्रशासन विभाग (Department of General Administration) द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक, गुजरात कैडर के आईएएस अधिकारी और केंद्र में रक्षा उत्पादन विभाग के अतिरिक्त सचिव के रूप में कार्य कर चुके टी. नटराजन को राज्य वित्त विभाग में प्रधान सचिव नियुक्त किया गया है। गुजरात कैडर की एक अन्य आईएएस अधिकारी और तमिलनाडु में ऑरोविले फाउंडेशन में सचिव के रूप में कार्य कर लौटीं जयंती रवि को राजस्व विभाग में अपर मुख्य सचिव (ACS) नियुक्त किया गया है।

PM के पूर्व निजी सचिव को भी नया कार्यभार

प्रधानमंत्री मोदी के पूर्व निजी सचिव राजीव टोपनो विश्व बैंक में अपने कार्यकाल के बाद गुजरात वापस लौट आए हैं। उन्हें अहमदाबाद में राज्य कर के मुख्य आयुक्त के रूप में नियुक्त किया गया है। वह आरती कंवर की जगह लेंगे। नटराजन द्वारा पदभार ग्रहण तक टोपनो प्रधान सचिव (वित्त) का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे।

---विज्ञापन---

इन्हें भी मिली नई जिम्मेदारी

अन्य फेरबदल में राजस्व विभाग के अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार दास का तबादला कर उन्हें मुख्यमंत्री का अपर मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है। वह एसीएस का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे। इसमें कहा गया है कि मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव पंकज जोशी एसीएस (Ports and Transportation) के पद का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की एसीएस सुनैना तोमर का तबादला कर उन्हें एसीएस नियुक्त किया गया है।

अनुज शर्मा एसीएस को श्रम, कौशल विकास और रोजगार विभाग से स्थानांतरित कर कृषि, किसान कल्याण और सहयोग विभाग में उसी पद पर नियुक्त किया गया है। उद्योग और खान विभाग के एसीएस हैदर को एसीएस (Energy and Petrochemicals) के रूप में नियुक्त किया गया है, पी गुप्ता एसीएस (Finance) को आदिवासी विकास विभाग में उसी पद पर स्थानांतरित और नियुक्त किया गया है।

---विज्ञापन---

प्रमुख सचिव (ऊर्जा एवं पेट्रोकेमिकल्स) ममता वर्मा का तबादला कर उन्हें उद्योग एवं खान विभाग में उसी पद पर नियुक्त किया गया है। प्रमुख सचिव (Higher and Technical Education) मुकेश कुमार को ट्रांसफर कर प्रधान सचिव (Primary and Secondary Education) नियुक्त किया गया है। विनोद राव, सचिव (Primary and Secondary Education) को ट्रांसफर कर श्रम, कौशल विकास एवं सचिव नियुक्त किया गया है। इसी फेरबदल के तहत आईएएस अधिकारी एस मुरली कृष्ण, अनुपम आनंद, राजेश मांझू, राकेश शंकर, केके निराला और एएम शर्मा को भी स्थानांतरित कर नए पदों पर नियुक्त किया गया है।

ये भी पढ़ें-  गुजरात ने फिर किया कमाल! एक साल में 25% बढ़ा राज्य का CSR खर्च, पढ़ें रिपोर्ट

HISTORY

Written By

Deepti Sharma

First published on: Aug 01, 2024 06:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें