---विज्ञापन---

गुजरात

मोरबी पीड़ितों के लिए… गुजरात के गृह मंत्री ने नॉमिनेशन पर ढोल, लाउडस्पीकर के लिए किया मना

Gujarat Election 2022: गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने कहा है कि उनके नामांकन के दौरान ढोल और लाउडस्पीकर का यूज नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मोरबी ब्रिज हादसे के पीड़ितों को ध्यान में रखकर ये फैसला लिया गया है। बता दें कि विधानसभा चुनाव में पहले चरण के मतदान के लिए आज […]

Author Published By : Om Pratap Updated: Nov 14, 2022 13:20

Gujarat Election 2022: गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने कहा है कि उनके नामांकन के दौरान ढोल और लाउडस्पीकर का यूज नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मोरबी ब्रिज हादसे के पीड़ितों को ध्यान में रखकर ये फैसला लिया गया है। बता दें कि विधानसभा चुनाव में पहले चरण के मतदान के लिए आज नामांकन का आखिरी दिन है।

आज गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी अपना नामांकन दाखिल करेंगे। पार्टी ने उन्हें सूरत के मजुरा विधानसभा क्षेत्र से अपना उम्मीदवार बनाया है। उन्होंने कहा कि नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए जुलूस में ढोल या फिर स्पीकर का उपयोग नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वे ऐसा मोरबी ब्रिज हादसे के पीड़ितों के प्रति सम्मान के लिए कर रहे हैं। बता दें कि हादसे में 135 लोगों की मौत हो गई थी।

---विज्ञापन---

भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि केवल एक छोटी रैली निकाली जाएगी। मंच पर एक माइक्रोफोन और स्पीकर का इस्तेमाल किया जाएगा। उन्होंने नामांकन दाखिल करने के लिए चुनाव कार्यालय जाने से पहले अपने समर्थकों को संबोधित भी किया। बता दें कि गुजरात में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं। पहले चरण के तहत 1 दिसंबर जबकि दूसरे चरण के लिए 5 दिसंबर को मतदान होगा और हिमाचल प्रदेश के साथ 8 तारीख को नतीजे आएंगे।

हाई कोर्ट पहुंचा मोरबी ब्रिज हादसे का मामला

बता दें कि मोरबी का मामला उच्च न्यायालय में है। हाई कोर्ट ने छह विभागों से रिपोर्ट मांगी है। अभी तक पुलिस ने कंपनी ओरेवा ग्रुप के कुछ ही कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है, जबकि विपक्षी दल और कार्यकर्ता कंपनी के शीर्ष अधिकारियों और मोरबी नगर पालिका के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

---विज्ञापन---

बता दें कि मोरबी के मच्छू नदी पर बना 150 साल पुराना पुल मरम्मत के लिए सात महीने से बंद था। इसे 26 अक्टूबर, गुजराती नव वर्ष पर जनता के लिए फिर से खोल दिया गया था। चार दिनों बाद ही ये पुल टूटकर नदी में गिर गया था। कहा गया था कि हादसे के दौरान ब्रिज पर करीब 500 लोग थे जबकि ब्रिज की क्षमता सिर्फ 150 लोगों की थी।

First published on: Nov 14, 2022 01:18 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.