---विज्ञापन---

गुजरात

गुजरात के 4 जिलों में अलर्ट, मई के पहले हफ्ते में होगी बारिश, IMD ने दिया अपडेट

गुजरात में तूफान के कारण बारिश भी हो सकती है। मई के शुरू में भी धूल भरी आंधी चलेगी। वहीं, मौसम विभाग का कहना है कि राज्य के कुछ हिस्सों में भी तेज बारिश हो सकती है।

Author Edited By : Deepti Sharma Updated: Apr 29, 2025 08:09
Monsoon
Monsoon

गुजरात में एक बार फिर बेमौसम बारिश की भविष्यवाणी हुई है। मई के पहले सप्ताह में ही आंधी और बिजली गिरने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि 30 अप्रैल के बाद मौसम में बदलाव आएगा, जिसके चलते 10 से लेकर 11 मई तक राज्य के ज्यादातर हिस्सों में तेज हवाएं और आंधी के साथ भारी बारिश होगी। सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात में भी तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होगी। दो दिन बाद यानी 30 अप्रैल के बाद उत्तर गुजरात, अहमदाबाद, गांधीनगर और सौराष्ट्र के कुछ जिलों में हल्की बारिश होने का अनुमान है।

मई में राज्य में एक बार फिर बेमौसम बारिश हो सकती है। 8 मई के आसपास आंधी के साथ बारिश की संभावना है। उत्तर गुजरात, सौराष्ट्र और मध्य गुजरात में बारिश हो सकती है। मई के पहले सप्ताह में मौसम बदलेगा। कच्छ के कुछ भागों में तेज हवा चलने के साथ ही हल्की बारिश हो सकती है।

---विज्ञापन---

अप्रैल में कोई प्रीमानसून नहीं आएगा।

अप्रैल में प्रीमानसून गतिविधि की कोई संभावना नहीं है, लेकिन 14 से लेकर 18 मई के बीच प्रीमानसून आ सकता है। दूसरा प्रीमानसून मई के आखिरी सप्ताह में देख सकते हैं। वहीं, जून में भी प्रीमानसून देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, 29 अप्रैल से 4 मई तक तेज हवाएं चलने की संभावना है। वहीं, कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि के साथ बारिश हो सकती है।

कब हो सकती है बारिश?

29 अप्रैल से उत्तर गुजरात, अहमदाबाद, गांधीनगर, सौराष्ट्र और कच्छ के कुछ जिलों में हल्की बारिश का अनुमान है। इसलिए 8 मई को गुजरात में बारिश का अनुमान जताया गया है।

ये भी पढ़ें- गुजरात में धूल भरी आंधी के साथ 3 जिलों में बारिश का अनुमान, जानें IMD का लेटेस्ट अपडेट

First published on: Apr 29, 2025 08:09 AM

संबंधित खबरें