उत्तर प्रदेश, बिहार में लगभग हर आयोजन में आर्केस्ट्रा और डांस के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। कई बार धार्मिक आयोजनों में इस तरह के डांस को लेकर विवाद भी हो चुका है और उत्तर प्रदेश में तो केस भी दर्ज हो चुका है। अब ताज़ा मामला गुजरात से सामने आया है, जहां गणपति पंडाल के सामने ही भोजपुरी गाने पर अश्लील डांस किया गया और इसका वीडियो भी बनाया गया। वीडियो वायरल होने के बाद विवाद खड़ा हो गया।
मामला अंकलेश्वर के मीरानगर स्थित गणेश पंडाल से जुड़ा हुआ है। इस पंडाल में गणपति प्रतिमा स्थापित किए जाने के बाद आर्केस्ट्रा डांस आयोजित किया गया। इसका वीडियो वायरल हुआ तो लोग भड़क गए और इस पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। इससे जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें महिला नृत्यांगनायें भोजपुरी गाने पर अश्लील डांस कर रही हैं।
वीडियो वायरल हुआ तो विवाद खड़ा हो गया और अंकलेश्वर गणपति चैरिटेबल ट्रस्ट ने कार्यक्रम आयोजित करने वाले आयोजक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए जीआईडीसी पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत दर्ज कराई। उनका कहना है कि इस तरह के आयोजन से धार्मिक भावनाएँ आहत हुई हैं और हम पुलिस से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
वहीं आयोजकों का कहना है कि हम अपने किए पर माफी मांग रहे हैं और अब आगे इस तरह का आयोजन कभी नहीं करेंगे। उन्होंने हाथ जोड़कर उन लोगों से माफी माँगी है, जिन्हें इससे तकलीफ हुई है। सत्यम कुमार नाम के शख्स ने कहा कि हमारे गणेश पंडाल में जो भी कुछ हुआ है, उसके लिए हम माफी मांगते हैं और फिर ऐसा दोबारा नहीं करेंगे, जिससे दूसरों को ठेस पहुंचे।
यह भी पढ़ें : धड़ाधड़ 500-500 के जाली नोट छपते देख SSP भी चौंके, गुजरात के बनासकांठा में फैक्ट्री का भंडाफोड़
सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि मीरानगर इलाके में मौजूद गणपति पंडाल में महिला नर्तकी अश्लील नृत्य कर रही है। नृतकियां भोजपुरी गाने पर अश्लील डांस कर रही हैं। वीडियो वायरल होने के बाद तमाम भक्त इससे नाराज हो गए और एक गुट पुलिस के पास पहुंचकर इसकी शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस से इस मामले में कार्रवाई की मांग की गई है। हालाँकि आयोजकों ने इसके लिए माफी मांग ली है।