---विज्ञापन---

Gujarat Floods: 35 मौत, ट्रेनें-स्कूल ठप, उफानी नदियां…गुजरात में बारिश-बाढ़ से मचा हाहाकार, IMD ने दिया रेड अलर्ट

Rain Caused Flood in Gujarat: गुजरात में 200 से ज्यादा गांव बाढ़ के पानी में डूबे हैं। हालात इतने खराब हैं कि खुद प्रधानमंत्री मोदी नजर बनाए हुए हैं। 18 हजार से ज्यादा लोग रेस्क्यू किए जा चुके हैं। वहीं घरों-खेतों से लेकर गाड़ियां तक पानी में डूबी हुई हैं।

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Aug 29, 2024 15:02
Share :
Gujarat Flood Live Updates
Gujarat Flood Live Updates

Gujarat Flood Live Updates: गुजरात में पिछले 4 दिन से हो रही बारिश के कारण हालात खराब हैं। 200 से ज्यादा गांव बाढ़ के पानी में डूब गए हैं। नदियां और डैम उफान पर बह रही हैं। पिछले 4 दिन में अलग-अलग हादसों में मरने वालों की संख्या 35 हो गई है। हालातों को देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने स्कूल बंद करने की घोषणा कर दी है। सड़कें और रेलवे ट्रैक पानी में डूबे हैं। 40 से ज्यादा ट्रेनें कैंसिल कर दी गई हैं और 900 से ज्यादा सड़कें पूरे राज्य में ब्लॉक हैं। प्रधानमंत्री मोदी खुद प्रदेश के हालातों पर नजर बनाए हुए हैं। वे मुख्यमंत्री से फोन पर बात करके राहत कार्यों का जायजा ले चुके हैं। विश्वामित्री नदी खतरनाक लेवल पर बह रही है। राजकोट, आणंद, महिसागर, खेड़ा, अहमदाबाद, मोरबी, जूनागढ़ और भरूच जिले बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। 40 हजार से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है।

 

---विज्ञापन---

मौसम विभाग ने 2 दिन के लिए दिया रेड अलर्ट

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) प्रदेश के 12 जिलों को अगले 2 दिन के लिए रेड अलर्ट पर रखा है। एक रिपोर्ट के अनुसार, भारी बारिश और बाढ़ के कारण प्रदेश के 7 नेशनल हाईवे, 66 स्टेट हाईवे, 92 सड़कें, 700 से ज्यादा गांवों की सड़कें मिलाकर 900 से ज्यादा रोड ठप पड़ी हैं। 14 NDRF, 22 SDRF टीमों समेत आर्मी, एयरफोर्स और नौसेना की 6 टुकड़ियां रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हैं। बुधवार को द्वारका, जामनगर, राजकोट, पोरबंदर में 6 घंटे में 200 मिलीमीटर बारिश हुई। द्वारका के भनवड़ तालुका में सबसे ज्यादा 185 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई। वडोदरा में बाढ़ विश्वामित्री नदी के उफान पर बहने से आई। आजवा डैम से इस नदी में पानी छोड़ने के बाद उफान आया। इसके अलावा प्रदेशभर में 440 तालाब और 24 नदियां उफान पर बह रही हैं।

 

इन हादसों में गई लोगों की जान

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गुजरात में पिछले 4 दिन में बारिश के कारण कई हादसे हुए, जिनमें मरने वालों की संख्या आज गुरुवार को 35 तक पहुंच गई। दीवार गिरने से आनंद जिले के खाड़ोधी गांव में 3 लोगों की मौत हुई। दीवार ढहने से ही महिसागर के हरिपुरा गांव में 2 लोग मारे गए। अहमदाबाद के ढींगरा गांव और साणंद गांव में भी बारिश से दीवार गिरी और 2 लोग मारे गए। चित्रसर गांव में दीवार के नीचे दबने से एक व्यक्ति की मौत हुईञ। पिलुदरा, मंगरोल, हलोल, ढोलका तालुका और मणिनगर में बारिश के पानी में डूबने से एक-एक व्यक्ति की मौत हुई। द्वारका के बहनवाड़ गांव में बारिश के पानी के दबाव से पेड़ गिर गया, जिसके नीचे दबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।

 

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Aug 29, 2024 01:41 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें