---विज्ञापन---

गुजरात के कर्मचारियों को मिलेगा दिवाली तोहफा, पटेल सरकार ने किया बोनस का ऐलान

Gujarat Govt Diwali Bonus For Employees: राज्य सरकार ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को दिवाली से पहले ही तोहफा दे दिया है। राज्य सरकार द्वारा कर्मचारियों को 7000/- रुपये की सीमा में बोनस का भुगतान किया जाएगा।

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Oct 22, 2024 12:33
Share :
Diwali gift for Gujarat employees
Diwali gift for Gujarat employees

Gujarat Govt Diwali Bonus For Employees: राज्य सरकार ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों (Class IV Employees) को दिवाली से पहले ही गिफ्ट दे दिया है। आने वाली दिवाली त्योहारों को ध्यान में रखते हुए, राज्य सरकार ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को उत्साहपूर्वक दिवाली मनाने के लिए 7000 रुपये की सीमा में बोनस देने का फैसला किया है। 17,700 से अधिक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी लाभान्वित होंगे।

मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने ऐसे चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को 7000 हजार रुपये तक का तदर्थ बोनस देने का निर्णय लिया है ताकि आने वाली दिवाली त्यौहार उत्साहपूर्वक मनाया जा सके। मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार के वित्त विभाग को इस संबंध में जरूरी आदेश जारी करने के भी निर्देश दिए हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें-  गुजरात के CM भूपेन्द्र पटेल ने दिवाली से पहले वीरमगाम को दिया 640 करोड़ का तोहफा, जानिए क्या बोले मुख्यमंत्री

बोर्ड निगम के कर्मचारियों को फायदा

लिस्ट में आगे बताया गया है कि राज्य सरकार ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को सात हजार की सीमा में बोनस देकर दिवाली का तोहफा दिया है। इससे बोर्ड निगम के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को फायदा होगा। लगभग 7000 रुपये की अधिकतम सीमा में बोनस से 17,700 से अधिक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को लाभ होगा।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें-  गुजरात सरकार का बड़ा आदेश, सरकारी कर्मचारियों के लिए अनिवार्य हुआ हेलमेट

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Oct 22, 2024 12:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें