Gujarat Election Results 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव रुझानों में बीजेपी ऐतिहासिक जीत की ओर बढ़ती दिखाई पड़ रही है। चुनाव आयोग के मुताबिक, शुरुआती रुझानों में बीजेपी गुजरात में 142 सीटों पर आगे चल रही है। कांग्रेस 20 सीटों पर और आम आदमी पार्टी 7 सीटों पर आगे चल रही है। बीजेपी की बढ़त के बाद गांधी नगर स्थित बीजेपी प्रदेश कार्यालय ‘श्री कमलम’ में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं एकत्रित हो गए हैं। यहां जश्न का माहौल है।
#WATCH | Celebrations at Gandhinagar BJP office as the party sweeps Gujarat elections
---विज्ञापन---BJP leading on 149 seats of total 182 seats, as per ECI trends pic.twitter.com/rfuAusbO3z
— ANI (@ANI) December 8, 2022
---विज्ञापन---
जैसे ही शुरूआती रुझानों में बीजेपी ने बहुमत का आंकड़ा 92 पार किया कार्यकर्ता जश्न मनाने लगे। बीजेपी की टोपी लगाए एक कार्यकर्ता ने शंखनाद किया। उत्साहित कार्यकर्ता ढाेल-नगाड़ों पर नाचने लगे। यहां कार्यकर्ताओं ने पहले से ही जीत के जश्न की तैयारी कर रखी है।
Gujarat | Celebrations at 'Shri Kamalam', the BJP office in Gandhinagar, as trends indicate the party's clear lead in the State elections
BJP-144, Congress-20, AAP-6 & Others-5, as per ECI trends. pic.twitter.com/rMv0WGlBcc
— ANI (@ANI) December 8, 2022
ढोल-नगाड़ों पर नाच रहे कार्यकर्ता
टीवी पर जैसे-जैसे बीजेपी के खाते में सीटें आने के रुझान सामने आ रहे थे प्रदेश कार्यालय पर लोगों की भीड़ बढ़ती जा रही थी। यहां लोग एक-दूसरे को मिठाई बांटते नजर आए। भीड़भाड़ बढ़ी तो कार्यालय के आसपास बैरिकेडिंग कर दी गई। भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया। प्रदेश कार्यालय में टेंट लगा हुआ था। यहां बैठने के लिए कुर्सियां व नतीजे देखने के लिए स्क्रीन लगाई गई थी।