---विज्ञापन---

गुजरात

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने की एनसीसी कैडेट्स की व्यवस्था, लीडरशिप एकेडमी भवन का किया लोकार्पण

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने 5 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) लीडरशिप एकेडमी के आधुनिक भवन का लोकार्पण किया। गुजरात सरकार के दूरदर्शी मार्गदर्शन और सहयोग से निर्मित यह एकेडमी राज्य के युवाओं में नेतृत्व, अनुशासन और राष्ट्र सेवा का भाव जागृत करने का केंद्र बनेगी, जो युवा सशक्तिकरण और राष्ट्र निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Md Junaid Akhtar Updated: Jul 25, 2025 22:55
Gujarat News, Bhartiya Janata Party, Chief Minister Bhupendra Patel, National Cadet Corps Leadership Academy, NCC, Gujarat, BJP, गुजरात समाचार, भारतीय जनता पार्टी, मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल, राष्ट्रीय कैडेट कोर नेतृत्व अकादमी, एनसीसी, गुजरात, भाजपा
मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल

Gujarat News: गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने शुक्रवार को आणंद जिले के नावली दहेमी रोड पर 5 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) लीडरशिप एकेडमी के आधुनिक भवन का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार के आर्थिक सहयोग से निर्मित इस आधुनिक भवन का निरीक्षण कर यहां उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जाना। उन्होंने एनसीसी लीडरशिप एकेडमी भवन के प्रांगण में पौधरोपण किया। इस अवसर पर एनसीसी कैडेट्स की ओर से उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

राष्ट्र सेवा का भाव जागृत करने का केंद्र

गुजरात सरकार के दूरदर्शी मार्गदर्शन और सहयोग से निर्मित यह एकेडमी राज्य के युवाओं में नेतृत्व, अनुशासन और राष्ट्र सेवा का भाव जागृत करने का केंद्र बनेगी, जो युवा सशक्तिकरण और राष्ट्र निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा। यह एकेडमी राज्य में एनसीसी प्रशिक्षण को एक नई ऊंचाई पर ले जाने में अहम भूमिका निभाएगी और युवाओं में नेतृत्व, देशभक्ति और सामाजिक उत्तरदायित्व के मूल्यों को प्रबल बनाएगी।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: अहमदाबाद में लगातार दूसरे दिन मिली शराब, 700 पेटियां बरामद, प्रदेश में 1960 से लागू है शराबबंदी

एनसीसी कैंप्स का आयोजन

उल्लेखनीय है कि कि अभी गुजरात में अहमदाबाद और राजपीपला में एक-एक एकेडमी संचालित हैं। अब, तीसरी एनसीसी लीडरशिप एकेडमी का निर्माण किया गया है, जिसका संचालन वल्लभ विद्यानगर ग्रुप हेडक्वार्टर द्वारा किया जाएगा। इस एकेडमी में 28 जुलाई से ‘युवा आपदा प्रशिक्षण कैंप’ और ‘कम्बाइंड एन्युअल ट्रेनिंग कैंप’ (सीएटीसी) शुरू होगा। इसके बाद एकेडमी में समय-समय पर एनसीसी कैंप्स का आयोजन किया जाएगा।

---विज्ञापन---

600 कैडेट्स की क्षमता वाला प्रशिक्षण केंद्र

इस एकेडमी के पहले चरण में 200 कैडेट्स के लिए आधुनिक आवास, प्रशिक्षण और प्रशासनिक बुनियादी ढांचा के साथ ही एकेडमी परिसर में ऑब्सटेकल कोर्स यानी बाधा मार्ग, फायरिंग रेंज, ड्रिल ग्राउंड, डिजिटल क्लासरूम और पूर्ण रूप से सुसज्जित आवास जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं। दूसरे चरण का कार्य प्रगति पर है, जिसके पूरा होने के बाद नावली मध्य गुजरात में 600 कैडेट्स की क्षमता वाला एक अग्रणी प्रशिक्षण केंद्र बन जाएगा।

ये भी पढ़ें: अडाणी विश्वविद्यालय के नवदीक्षा 2025 कार्यक्रम में जुटे दुनियाभर से एक्सपर्ट, छात्रों को दिए सफलता के गुर

ये रहे उपस्थित

एकेडमी के लोकार्पण अवसर पर विधानसभा में उप मुख्य सचेतक रमणभाई सोलंकी, जिला पंचायत अध्यक्ष हसमुखभाई पटेल, विधायक सर्वश्री योगेशभाई पटेल, कमलेशभाई पटेल और विपुलभाई पटेल, जिला अग्रणी संजयभाई पटेल, जिला कलेक्टर प्रवीण चौधरी, मनपा आयुक्त मिलिंद बापना, जिला विकास अधिकारी देवाहुति, जिला पुलिस अधीक्षक गौरव जसाणी, गुजरात एनसीसी के एडीजी आर.एस. गोडारा, वल्लभ विद्यानगर ग्रुप कमांडर परमिंदर अरोरा, 4-बटालियन एनसीसी के सीईओ कर्नल मनीष भोला सहित एनसीसी के अधिकारी और कैडेट्स बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

First published on: Jul 25, 2025 10:55 PM

संबंधित खबरें