Gujarat News: गुजरात की राजनीति में इन दिनों कैबिनेट विस्तार और मंत्रिमंडल में फेरबदल को लेकर अटकलें चरम पर हैं. इसी बीच गुरुवार को मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और गुजरात भाजपा अध्यक्ष तथा केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जनता को सबसे पहले इसकी जानकारी दी जाएगी.’
जब होगा, तब आपको बता देंगे
पत्रकार वार्ता के बाद जब सीआर पाटिल से कैबिनेट विस्तार को लेकर सवाल पूछा गया, तो उनका जवाब सुनकर खुद मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल समेत सभी लोग मुस्कुरा उठे. पाटिल ने मज़ाकिया लहजे में कहा- ‘जब होगा, तब आपको बता देंगे.’ आपको बताए बिना कोई फैसला नहीं लेंगे.’ हालांकि, यह प्रेस कॉन्फ्रेंस कैबिनेट विस्तार को लेकर नहीं थी. दरअसल, मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष ने इस मौके पर देश को आत्मनिर्भर बनाने के लक्ष्य के तहत चल रहे ‘स्वदेशी अभियान’ में जनता से सक्रिय रूप से जुड़ने की अपील की.
कैबिनेट विस्तार की चर्चाएं लगातार जारी
गौरतलब है कि गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 में भाजपा ने 156 सीटें जीतकर भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में सरकार बनाई थी. सरकार ने अब अपना आधा कार्यकाल पूरा कर लिया है, लेकिन इसके बावजूद कैबिनेट विस्तार और कुछ मंत्रियों के विभागों में फेरबदल को लेकर चर्चाएं लगातार जारी हैं. कुल मिलाकर, सीआर पाटिल के बयान ने यह साफ कर दिया है कि भाजपा फिलहाल किसी जल्दबाजी में नहीं है, लेकिन जब भी फैसला होगा, जनता को सबसे पहले इसकी जानकारी दी जाएगी.
यह भी पढ़ें- नवरात्रि से पहले दिल्ली BJP को मिलेगा नया अध्यक्ष, OBC या दलित चेहरे पर दांव खेल सकती है पार्टी