Gujarat Boat Accident Inside Story Vadodara tragedy: गुजरात के वडोदरा में हरनी झील में एक नाव के पलटने से गुरुवार को 14 बच्चों और दो शिक्षकों की मौत हो गई। इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गहरा शोक व्यक्त किया है। बताया जाता है कि स्कूली बच्चे वोटिंग करने के लिए झील पर गए हुए थे। ऐसे में यह सवाल उठ रहा है कि इन मौतों का जिम्मेदार कौन है और किसकी लापरवाही से इतना बड़ा हादसा हुआ? आइए जानते हैं…
#WATCH गुजरात: वडोदरा की हरनी मोटनाथ झील में बच्चों को ले जा रही एक नाव पलट गई। बचाव कार्य जारी है। pic.twitter.com/wTqO898MHZ
---विज्ञापन---— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 18, 2024
नाव पर 26 लोग थे सवार
मिली जानकारी के मुताबिक, नाव पर कुल 26 लोग सवार थे। इसमें स्कूली बच्चे और टीचर्स शामिल थे। सभी न्यू सनराइज स्कूल के थे। लापरवाही का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि नाव में 16 बच्चों के बैठने की क्षमता थी, लेकिन 26 बच्चों को बैठाया गया था। बच्चे पिकनिक मनाने के लिए हरनी झील आए थे।
#WATCH गुजरात: वडोदरा के कलेक्टर ए.बी. गोर ने बताया, "नाव पर 27 बच्चे थे। प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है…" pic.twitter.com/hLf2PpSTHa
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 18, 2024
किसी ने भी नहीं पहनी थी लाइफ जैकेट
बताया जाता है कि किसी ने भी लाइफ जैकेट नहीं पहनी थी। अगर किसी ने भी लाइफ जैकेट पहनी होती तो इतना बड़ा हादसा नहीं होता। किसी मां की गोद सूनी न होती और कोई अनाथ नहीं होता। स्थानीय विधायक केउर रोखड़िया ने कहा कि मामले के जिम्मेदार लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी, लेकिन इस समय पहली प्राथमिकता बच्चों की जान बचाना है।
Terrible tragedy in Vadodara, Gujarat. Boat carrying school children +teachers for picnic in Harni lake capsized. 16 dead. 💔
And the nightmare is still unfolding.
According to reports, the boat with capacity of 16 was carrying 27 persons and there were no life jackets. pic.twitter.com/BInfYpoOOE
— Cow Momma (@Cow__Momma) January 18, 2024
पीएम मोदी ने हादसे पर व्यक्त किया शोक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। उन्होंने कहा कि मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। प्रधानमंत्री ने बताया कि स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता उपलब्ध करा रहा है।
Prime Minister Narendra Modi announces an ex-gratia of Rs 2 Lakhs each from PMNRF to the next of kin of deceased and Rs 50,000 for the injured of Vadodara boat capsize incident. https://t.co/R3O8dRyi4b pic.twitter.com/69lsnIxhJt
— ANI (@ANI) January 18, 2024
पीड़ितों को तुरंत इलाज उपलब्ध कराने का निर्देश
हादसे पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि हरनी झील में बच्चों की डूबने से हुई मौत की घटना बेहद दर्दनाक है। राहत और बचाव कार्य जारी है। पीड़ितों को तुरंत इलाज उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। सीएम पटेल ने हादसे की उच्च स्तर की जांच के आदेश दिए हैं। वडोदरा जिला मजिस्ट्रेट विस्तृत जांच कर 10 दिनों में राज्य सरकार को रिपोर्ट सौंपेंगे।
#WATCH | Vadodara boat capsize incident | Gujarat CM Bhupendra Patel visited the postmortem centre located at SSG hospital in Vadodara. pic.twitter.com/Veq3fKwP6P
— ANI (@ANI) January 18, 2024
‘जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ की जाएगी कड़ी कार्रवाई’
वडोदरा की सांसद रंजनबेन धनंजय भट्ट ने बताया कि जिम्मेदार व्यक्तियों के लिए कड़ी कार्रवाई की जाएगी। हादसे की वजह क्षमता से अधिक बच्चों को नाव में बैठाना है।
यह भी पढ़ें:
Viral Video: 7 साल खुदाई, 20 मीटर गहराई…कैसे मिला PM मोदी के गांव में 2800 साल पुराना शहर?
गुजरात के वडोदरा में बड़ा हादसा, बच्चों से भरी नाव पलटी; अबतक 16 की मौत; PM मोदी ने जताया शोक