Gujarat HSC Result 2025: गुजरात बोर्ड थोड़ी देर में 12 बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है। गुजरात बोर्ड 5 मई, 2025 को सुबह ऑफिशियल वेबसाइट gseb.org पर GSEB 10वीं HSC रिजल्ट 2025 जारी कर दिए, बच्चों को अपना रोल नंबर और सीट नंबर तैयार रखना चाहिए ताकि बोर्ड द्वारा ऐलान होने पर वे अपना रिजल्ट ऑनलाइन डाउनलोड कर सकें।
वॉट्सएप के जरिए भी चेक कर सकते हैं रिजल्ट
ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा, सीट नंबर 6357300971 पर भेजकर वॉट्सएप के जरिए भी रिजल्ट देख सकते हैं। स्कूलों से मार्कशीट, सर्टिफिकेट और स्कूल रजिस्टर को लेकर नोटिफिकेशन के बाद जारी होगी। इसके अलावा रिजल्ट के बाद के प्रोसेस के लिए मुख्य इंस्ट्रक्शन को दिखाने वाला एक सर्कुलर- जिसमें रिजल्ट वेरिफिकेशन, पेपर रीचेकिंग, नाम सुधार, मार्क करेक्शन और परीक्षा में फिर से शामिल होना है। मार्कशीट और सर्टिफिकेट के साथ स्कूलों को भेजा जाएगा।
बता दें, गुजरात बोर्ड 12वीं परिणाम 2025 और GUJCET 2025 रिजल्ट गुजरात बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर घोषित होंगे। छात्रों को अपना रिजल्ट देखने के लिए gseb.org वेबसाइट पर जाना होगा।
ગુજરાત માધ્યમિક અને ઉચ્ચતર માધ્યમિક શિક્ષણ બોર્ડના પરિક્ષાર્થીઓના પરિણામ બાબત#BoardExams #BoardResults2025 #AllTheBest #Education #PrafulPansheriya pic.twitter.com/PlGAiBMYov
---विज्ञापन---— Praful Pansheriya (@prafulpbjp) May 4, 2025
कैसे चेक करें GSEB HSC Result?
- ऑफिशियल वेबसाइट- gseb.org पर जाएं।
- होमपेज पर GSEB HSC या क्लास 12 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
- अपना सीट नंबर और अन्य जरूरी क्रेडेंशियल दर्ज करें।
- डिटेल्स सबमिट करें।
- आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा।
- रिजल्ट डाउनलोड कर प्रिंट लें सकते हैं।
👉 ધો.12 વિજ્ઞાન પ્રવાહ અને સામાન્ય પ્રવાહનું પરિણામ 5 એપ્રિલે થશે જાહેર#gsebhscresult #GSEBResult2025 #HSCResult #checkresults #gujaratboard pic.twitter.com/HxyEaxBUEw
— Gujarat Computer Teachers (@Compu__Teacher) May 4, 2025
WhatsApp पर कैसे चेक करें?
- अपने फोन पर WhatsApp खोलें।
- 6357300971 नंबर को नए फोन नंबर के रूप में सेव करें।
- एक नई चैट खोलें और अपना गुजरात बोर्ड सीट नंबर टाइप करें।
- मैसेज भेजने के लिए भेजें आइकन पर टैप करें।
- GSEB 12वीं और GUJCET 2025 का रिजल्ट एक ही WhatsApp नंबर पर मिलेगा।
ये भी पढ़ें- 2 अवैध पाकिस्तानियों को गुजरात पुलिस ने हिरासत में लिया, 26 साल से रह रहे थे इस शहर में