Gujarat Assembly Election 2022: कल गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल विधानसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन करेंगे। इस दौरान केंद्रीय मंत्री अमित शाह समेत कई बड़े नेता उनके साथ होंगे। भूपेंद्र पटेल घाटलोडिया निर्वाचन क्षेत्र से नमांकन करेंगे। अभी वह वहीं से विधायक हैं।
Gujarat Chief Minister Bhupendra Patel will file his nomination for the Gujarat Assembly Elections tomorrow. Union Home Minister Amit shah will also be present.
---विज्ञापन---(File pic) pic.twitter.com/qCPac3tHWw
— ANI (@ANI) November 15, 2022
---विज्ञापन---
इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद में कहा था कि अगर बीजेपी अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव में बहुमत हासिल करती है तो भूपेंद्र पटेल गुजरात के मुख्यमंत्री बने रहेंगे। अमित शाह के इस बयान से स्पष्ट होता है कि भूपेंद्र पटेल भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हैं। बता दें कि भूपेंद्र पटेल ने सितंबर 2021 में मुख्यमंत्री के रूप में विजय रूपानी की जगह ली थी।
दो चरणों में चुनाव
गुजरात में दो चरणों में चुनाव कराए जाएंगे और नतीजे 8 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश चुनाव के साथ ही घोषित होंगे। यहां पहले चरण की वोटिंग एक दिसंबर को और दूसरे चरण की वोटिंग 5 दिसंबर को होगी।