---विज्ञापन---

गुजरात में इन 5 जगहों पर बनेगा Sponge Park; अब नहीं आएगी राज्य में बाढ़!

Gujarat Will Be Built Sponge Park: अहमदाबाद नगर पालिका ने बारिश का पानी भरने वाले इलाके में स्पंज पार्क बनाने की योजना बनाई है। इस योजना पर पायलट प्रोजेक्ट के तहत काम किया जाएगा।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Dec 9, 2024 14:57
Share :
Gujarat Will Be Built Sponge Park

Gujarat Will Be Built Sponge Park: गुजरात में इस साल काफी ज्यादा बारिश हुई, इस बारिश की वजह से गुजरात के विकास मॉडल पर कई सवाल भी खड़े हुए। क्योंकि मानसून के दौरान अहमदाबाद से लेकर वडोदरा, सूरत तक सभी शहरों में बाढ़ आ गई थी। इस बाढ़ की वजह से हजारों लोगों को अपना घर छोड़कर जाना पड़ा और कई परेशानियों का सामना करना पड़ा। ऐसे में अब अहमदाबाद नगर पालिका (AMC) शहर में बारिश का पानी भरने से रोकने के लिए एक प्लान बनाया है।

स्पंज पार्क बनाने की योजना

अहमदाबाद नगर पालिका ने बारिश का पानी भरने वाले इलाके में स्पंज पार्क बनाने की योजना बनाई है। इस योजना पर पायलट प्रोजेक्ट के तहत काम किया जाएगा। इसके तहत शहर के वासना, वेजलपुर, बोदकदेव समेत 5 जगहों पर स्पंज पार्क बनाए जाएंगे। स्पंज पार्क को बारिश के पानी को जमीन में उतारने के लिए डिजाइन किया जाएगा। इस तरह के स्पंज पार्क चीन, जापान, इजराइल समेत कई देशों में पाए जाते है। भारत में चेन्नई में भी ये स्पंज पार्क हैं। अहमदाबाद में पांच स्थानों पर स्पंज पार्क पर 6.5 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Gujarat Weather: ठंडी हवाओं ने बढ़ाई सर्दी, 17 शहरों में 20 डिग्री से नीचे तापमान, जानें आगे कैसा रहेगा मौसम?

पार्क से रिचार्ज होगा भूजल

स्पंज पार्क के बारे में जानकारी देते हुए अधिकारी ने बताया कि शहर में जहां पानी भरता है वहां पानी की लाइन बिछाकर बारिश का पानी स्पंज पार्क में लाया जाएगा। जो जमीन के अंदर जाकर भूजल को रिचार्ज करेगा। मानसून में जनता के लिए स्पंज पार्क बंद रहेगा। जबकि स्पंज पार्क सर्दी और गर्मी के मौसम में खोला जाएगा।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Dec 09, 2024 02:57 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें