---विज्ञापन---

गुजरात

Gujarat: ‘जी-सफल’ और ‘जी-मैत्री’ योजनाएं होंगी शुरू, जानें विशेषताएं; कैसे उठा सकते हैं लाभ?

G-Safal And G-Maitri Yojana: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पीएम मोदी की अध्यक्षता में 8 मार्च को नवसारी में 'लखपति दीदी सम्मेलन' आयोजित किया जाएगा। पीएम 25,000 से ज्यादा स्वयं सहायता समूहों की 2.5 लाख से अधिक महिलाओं को 450 करोड़ रुपये से अधिक की सहायता देंगे।

Author Edited By : Deepti Sharma Updated: Mar 6, 2025 17:43
G-Safal And G-Maitri Yojana
G-Safal And G-Maitri Yojana

G-Safal And G-Maitri Yojana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 और 8 मार्च को गुजरात के दौरे पर हैं। इस बीच, पीएम मोदी अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस यानी 8 मार्च, 2025 के अवसर पर नवसारी जिले का दौरा करेंगे। उनकी अध्यक्षता में नवसारी के वांसी-बोरसी में ‘लखपति दीदी सम्मेलन’ का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री राज्य के 25,000 से अधिक स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को 450 करोड़ रुपये से अधिक की सहायता प्रदान करेंगे।

पीएम मोदी ने 15 अगस्त, 2023 को ‘लखपति दीदी योजना’ की शुरुआत की थी, जिसका मकसद देश की महिलाओं को उद्यमिता के लिए प्रोत्साहित करना, उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। लखपति दीदी स्वयं सहायता समूह की महिला सदस्य हैं, जो महिला स्वावलंबन के जरिए कृषि, पशुपालन, स्मॉल स्केल इंडस्ट्रीज आदि जैसे आय के अलग-अलग स्रोतों से 10,000 रुपये या उससे अधिक की मासिक आय और 1 लाख रुपये या उससे अधिक की वार्षिक आय कमाती हैं।

---विज्ञापन---

गुजरात में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में प्रयासों के कारण लगभग 1 लाख 50 हजार महिलाओं की वार्षिक आय एक लाख या उससे अधिक हो गई है और वे लखपति दीदी बन गई हैं। इन बहनों की मेहनत और समर्पण का सम्मान करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर वित्तीय सहायता दी जाएगी।

लखपति दीदी सम्मेलन

नवसारी के वांसी-बोरसी में आयोजित होने वाले लखपति दीदी सम्मेलन में नवसारी, वलसाड और डांग जिलों की 1 लाख महिलाएं भाग लेंगी। इन महिलाओं में अधिकतर स्वयं सहायता समूह की महिला सदस्य शामिल होंगी जो लखपति दीदी बन चुकी हैं या बनने की आकांक्षा रखती हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चयनित 10 लखपति दीदियों से बातचीत करेंगे तथा 5 लखपति दीदियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करेंगे। इसके अलावा, कार्यक्रम के दौरान गुजरात में लखपति दीदी योजना के तहत हुई प्रगति को प्रदर्शित करने वाली एक फिल्म भी दिखाई जाएगी। इसके साथ ही कार्यक्रम के दौरान दो महत्वपूर्ण राज्य-विशिष्ट योजनाओं का भी शुभारंभ किया जाएगा।

---विज्ञापन---

अंत्योदय परिवारों की बहनों की आजीविका बढ़ाने, उन्हें आर्थिक रूप से सक्षम बनाने और महिलाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से 8 मार्च को जी-सफल (Gujarat Scheme for Antyodaya Families for Augmenting Livelihoods) योजना शुरू की जाएगी। इस योजना के जरिए अगले पांच सालों में राज्य के 2 आकांक्षी जिलों और 13 आकांक्षी तालुकाओं के 50 हजार अंत्योदय अन्न योजना कार्डधारक परिवारों को लाभ मिलेगा। इस योजना का उद्देश्य अंत्योदय परिवार के स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को वित्तीय सहायता और एंटरप्रेन्योरशिप ट्रेनिंग देना है।

योजना की विशेषताएं

  • हर एक SHG महिला को 1 लाख की सहायता और व्यावसायिक प्रशिक्षण दिया जाएगा।
  • 5 सालों में 50,000 महिलाओं के लिए।
  • 50 से 60 महिलाओं पर 1 फील्ड कोच।
  • साप्ताहिक कोचिंग और क्षमता निर्माण।

जी-मैत्री योजना (G-Maitri- Gujarat Mentorship and Acceleration of Individuals for Transforming Rural Income)

ग्रामीण क्षेत्रों में प्रभावी समाधान के लिए ग्रामीण स्टार्टअप को बढ़ावा देने और सामाजिक उद्यमिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू की जाएगी। गुजरात सामाजिक उद्यम कोष (G-SEF) ने अगले पांच सालों में ग्रामीण आजीविका-केंद्रित स्टार्टअप्स को समर्थन देने के लिए 50 करोड़ आवंटित किए हैं। यह योजना गुजरात में 10 लाख ग्रामीण महिलाओं और युवाओं को आजीविका गतिविधियों के लिए सशक्त बनाएगी।

योजना की विशेषताएं

  • नए स्टार्टअप और बढ़ते स्टार्टअप श्रेणियों में सामाजिक उद्यमों को प्रोत्साहन सहायता दी जाएगी।
  • गुजरात में ग्रामीण महिलाओं और युवाओं के लिए आजीविका को सक्षम करने वाले लाभकारी और गैर-लाभकारी सामाजिक उद्यम जी-मैत्री के तहत भाग ले सकते हैं।
  • सीड और स्केल स्टार्टअप कार्यक्रमों के माध्यम से 5 वर्षों में 150 से अधिक स्टार्टअप का समर्थन किया जाएगा।
  • उद्यम विकास
  • सीड स्टार्टअप

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पीएम मोदी और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल लखपति दीदियों को वित्तीय प्रोत्साहन प्रदान करके और महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए दो महत्वपूर्ण योजनाओं का शुभारंभ करके ‘महिला-नेतृत्व विकास’ की भावना को साकार करेंगे।

ये भी पढ़ें- 7-8 मार्च को गुजरात दौरा… महिला दिवस पर नवसारी जाएंगे PM मोदी, चारों ओर तैनात रहेगी लेडीज पुलिस

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Mar 06, 2025 05:43 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें