Mehsana News: पैसे कमाने के लिए कई मुनाफाखोर खाने पीने की चीजों में मिलावट कर या नकली सामान बेच लोगों की जान से खिलवाड़ करने से बाज नहीं आ रहे हैं। एक हफ्ते में ही नकली पनीर के बाद अब नकली मिर्च पाउडर की मुनाफाखोरी सामने आई है। मेहसाणा के बीजापुर से भारी मात्रा में नकली मिर्च पाउडर सहित उसे बनाने की सामग्री भी बरामद की गई है। फूड एंड ड्रग्स डिपार्टमेंट ने विजापुर-हिम्मतनगर हाईवे स्थित उमिया गोदाम के प्लॉट नंबर 43 पर छापा मारकर वहां से 758 किलो रंगीन नकली मिर्च बरामद की है।
इसके अलावा तीन किलो रंग सहित पांच लाख का माल जब्त किया गया है। महेश पूनमचंद माहेश्वरी नाम का शख्स नकली मिर्च पाउडर का काला कारोबार करता था। इससे पहले कि वह बीजापुर में बाहर माल बेच पाता आरोपी को पकड़ लिया गया। कश्मीरी मिर्च जैसा रंग देने के लिए घटिया किस्म की मिर्चों में रंग मिला दिया जाता है और मोटी रकम वसूल की जाती है। फिलहाल पांच सैंपल लेकर प्रयोगशाला भेजे गए हैं।
राज्य सरकार सख्त
राज्य में लगातार पकड़े जा रहे नकली और मिलावटी खाद्य पदार्थो पर राज्य के स्वस्थ मंत्रालय ने साफ़ तौर पर फूड एंड ड्रग्स डिपार्टमेंट को इस मामले में सख्ती बरतने की हिदायत देते हुए ज्यादा से ज्यादा छापेमारी कर ऐसे मिलावट खोरो को बेनक़ाब करने को कहा गया है।
नकली पनीर, नकली जीरा, नकली हल्दी, नकली घी के बाद अब बाजार में नकली मिर्च की भरमार है। मौसमी मसाले खरीदने से पहले सावधान रहें। क्योंकि बाजार में कई व्यापारी मुनाफा कमाने के नाम पर नकली खाद्य पदार्थ बेच आपकी सेहत से खिलवाड़ कर रहे हैं।