गुजरात के विकास के लिए राज्य सरकार द्वारा कई जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। इसमें केंद्र सरकार भी राज्य सरकार की मदद कर रही है। राज्य में कई प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है, जिसके जरिए प्रदेश के इंफ्रास्ट्रक्चर विकास को मजबूत किया जाएगा। इसी के तहत राज्य के धोलेरा सिटी का निर्माण किया जा रहा है। राज्य की धोलेरा सिटी में लोगों की हर एक सुविधा का खास ध्यान रखा गया है। इस सिटी में बिजनेस कॉम्प्लेक्स समेत कई मेगा प्रोजेक्ट पर काम हो रहा है। मेगा प्रोजेक्ट के तहत धोलेरा इंटरनेशनल और ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट का निर्माण भी किया जा रहा है।
🚀 Dholera International Airport – A Game Changer! ✈️#DholeraInternationalAirport is set to revolutionize connectivity and boost economic growth.
---विज्ञापन---get in touch with Richers Realty @ 090919 27788
Visit Our Site https://t.co/BA2XjbYVt9#DholeraAirport #DholeraSmartCity pic.twitter.com/JqLLflPvuT— Richers Realty (@RichersRealty) March 20, 2025
---विज्ञापन---
3500 एकड़ में बना रहा एयरपोर्ट
धोलेरा इंटरनेशनल और ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट का निर्माण 3500 एकड़ से अधिक क्षेत्र में किया जा रहा है। यह एयरपोर्ट धोलेरा के पास बनाया जा रहा है, जो धोलेरा स्पेशल इन्वेस्टमेंट सेक्टर (DSIR) के लिए सेवा करेगा। धोलेरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट अहमदाबाद शहर से करीब 80 किमी और DSIR से करीब 20 किमी दूर है। यह एयरपोर्ट DSIR की लॉजिस्टिक जरूरतों को पूरा करते हुए सेवा करेगा।
Dholera International Airport is on track! With seamless progress, international cargo operations set for mid-2025, and full completion by December 2025, the future of world-class connectivity is taking flight! #DholeraAirport #dholera #DholeraSmartCity #AAI #dholera pic.twitter.com/4ZxwD9LtQ0
— KAVVAN INFRRA (@KInfrra76721) March 18, 2025
कब तक खत्म होगा काम?
धोलेरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 3200 मीटर लंबे 2 रनवे होंगे, जिसमें से एक A380 जैसे बड़े विमानों को संभाल सकेगा। इस रनवे में कार्गो कॉम्प्लेक्स, एटीसी टावर, टैक्सीवे और एप्रन भी होंगे। इसके अलावा यहां दो टर्मिनल होंगे, जिसमें एक यात्री टर्मिनल होगा, जो 20,000 वर्ग मीटर का होगा। वहीं कार्गो टर्मिनल होगा, जो 3000 वर्ग मीटर का होगा। इस इंटरनेशनल ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट तक जाने वाली सड़क पेड़ों से सजी हुई होगी। इस एयरपोर्ट का विकास AAI द्वारा गुजरात सरकार, DIACL और DSIR के सहयोग से किया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट के मार्च 2026 तक पूरा होने की उम्मीद है।
जनवरी 2024 में DIACL ने अहमदाबाद स्थित यशनंद इंजीनियर्स एंड कॉन्ट्रैक्टर्स को 333 करोड़ रुपये का EPC अनुबंध दिया। इस अनुबंध के तहत एक नए एकीकृत यात्री टर्मिनल भवन, एटीसी टावर, कार्गो कॉम्प्लेक्स और पर्यावरण सहायता सेवाओं (ESS) का निर्माण शामिल है। इसके निर्माण के लिए समय सीमा 18 महीने तय की गई है।
यह भी पढ़ें: IPL-2025 मैच के दौरान अहमदाबाद में बंद रहेगे ये रास्ते, पुलिस ने जारी किया नोटिस
क्या होगा फायदा?
DSIR को दिल्ली-मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर प्रोजेक्ट में एक खास इंडस्ट्रियल टाउनशिप के रूप में प्लान किया गया है। धोलेरा एयरपोर्ट राज्य के लिए एयर ट्रांसपोर्ट की पेशकश करके मौजूदा सरदार वल्लभभाई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भीड़ कम करने में मदद करेगा।
धोलेरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रोजेक्ट को बनाने में 1,305 करोड़ रुपये की लागत का अनुमान लगाया गया है। इसका पहला फेज मार्च 2026 तक पूरा होने और चालू होने की उम्मीद है। जून 2022 में केंद्रीय आर्थिक मंत्रिमंडल समिति ने एयरपोर्ट के पहले चरण के विकास को मंजूरी दी।