---विज्ञापन---

Gujarat: अहमदाबाद में प्रदेश के पहले श्रम सुविधा केंद्र का शुभारंभ, श्रमिकों को मिलेगा ये लाभ

Shram Suvidha Centre Launch In Ahmedabad: यह सुविधा कादियान के रोजगार और संविदात्मक श्रम कार्य के लिए जमा होने वाले श्रमिकों के लिए खाना और रिफ्रेशमेंट सेंटर होगा।

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Dec 12, 2024 14:17
Share :
Shram Suvidha Centre Launch In Ahmedabad
Shram Suvidha Centre Launch In Ahmedabad

Shram Suvidha Centre Launch In Ahmedabad: मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने प्रधानमंत्री मोदी के श्रमेव जयते मंत्र पर खरा उतरते हुए अहमदाबाद में राज्य के पहले श्रमिक सुविधा केंद्र का उद्घाटन किया है। मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल की सरकार के दो साल पूरे होने के जश्न के मौके पर सरकार ने अहमदाबाद में श्रमिक सुविधा केंद्र का उद्घाटन कर राज्य के श्रमिकों को खास तोहफा दिया है।

यह सुविधा कादियान के रोजगार और संविदात्मक श्रम कार्य के लिए जमा होने वाले श्रमिकों के लिए भोजन और जलपान केंद्र होगा। राज्य सरकार पूरे राज्य में ऐसे श्रमिक सुविधा केंद्र स्थापित करने की योजना बना रही है, जिसमें अहमदाबाद में कुल 11 केंद्र शामिल हैं। श्रमिक सुविधा केंद्र में कैंटीन, शौचालय सहित बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हैं।

---विज्ञापन---

इतना ही नहीं, केंद्र का इस्तेमाल श्रम ठेकेदारों के आने और जरूरी श्रमिकों को खोजने के साथ-साथ श्रमिकों को पारिश्रमिक देने के लिए भी किया जा सकता है। श्रमिक अब सार्वजनिक सड़क पर खड़े होने के बजाय इस श्रमिक सुविधा केंद्र में बैठेंगे और भीषण गर्मी या बारिश से सुरक्षा पा सकेंगे।

राज्य का 291वां श्रमिक अन्नपूर्णा केंद्र शुरू

मुख्यमंत्री ने जिस स्थान पर श्रमिक सविखा केंद्र का शुभारंभ किया, उसी जगह पर अहमदाबाद का 99वां श्रमिक अन्नपूर्णा केंद्र और राज्य का 291वां श्रमिक अन्नपूर्णा केंद्र भी शुरू किया गया है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने श्रमिक अन्नपूर्णा केंद्र जाकर श्रमिकों को भोजन परोसा गया।

राज्य सरकार का लक्ष्य राज्य भर में 99 और श्रमिक अन्नपूर्णा केंद्र स्थापित करना है। मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल के निर्देशन में राज्य में श्रम को सम्मान देने की प्रक्रिया मजबूत हुई है। आपको बता दें, श्रमिकों को रियायती भोजन, चाय और अब जलपान के साथ आराम करने और एकत्र होने के लिए सुविधाजनक जगह मिल रही है।

अहमदाबाद के कार्यक्रम में अहमदाबाद की महापौर प्रतिभाबेन जैन, उपमहापौर जतिन पटेल, अहमदाबाद स्थायी समिति के अध्यक्ष देवांग दानी, नगर आयुक्त एम. थेन्नारसन, क्षेत्रीय विधायक पायल कुकरानी, ​​अहमदाबाद नगर निगम के अधिकारी, पुलिसकर्मी, कार्यकर्ता और नागरिक मौजूद थे।

ये भी पढ़ें-  गुजरात में कल 2 साल पूरे करेगी भूपेन्द्र पटेल सरकार, 580 युवाओं को दिए जाएंगे नियुक्ति पत्र

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Dec 12, 2024 02:17 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें