---विज्ञापन---

गुजरात में 11 अक्टूबर को ‘आयुष्मान आरोग्य शिविर’ का आयोजन, लोगों को मिलेंगी ये सेवाएं

Ayushman Health Camp: राज्य में विकास की इस गति को जारी रखने के लिए मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल और उनकी पूरी टीम 7 से 15 अक्टूबर तक गुजरात में 'विकास सप्ताह' मनाएगी।

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Oct 8, 2024 20:17
Share :
Ayushman Health Camp
Ayushman Health Camp

Ayushman Health Camp: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 7 अक्टूबर 2001 को गुजरात के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेकर राज्य की विकास यात्रा की दिशा बदल दी। विकास की इस गति को जारी रखने के लिए मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल और उनकी पूरी टीम 7 से 15 अक्टूबर तक गुजरात में ‘विकास सप्ताह’ मनाएगी।

स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेष पटेल के नेतृत्व में प्रदेश में 11 अक्टूबर 2024 को उप स्वास्थ्य केंद्र-आयुष्मान आरोग्य मंदिर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयुष्मान स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा।

---विज्ञापन---

मिलेंगी ये सेवाएं

जिले के किसी भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर विशेषज्ञ सेवाओं की उपलब्धता यानी स्त्री रोग विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ, सर्जन, एनेस्थेटिस्ट, नेत्र रोग विशेषज्ञ, ईएनटी विशेषज्ञ, त्वचा विशेषज्ञ, मनोचिकित्सक, डेंटल सर्जन आदि आयुष्मान स्वास्थ्य शिविर, ऑपरेशन में नागरिकों को सेवा प्रदान करेंगे। इसके अलावा एमटीपी, मोतियाबिंद ऑपरेशन आदि किए जाएंगे।

पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड जारी किया जाएगा और एबीएचए (हेल्थ आईडी) जेनरेट करना होगा। आरएमएनसीएच+ए, टीबी स्क्रीनिंग और उपचार तथा सीबीएसी आरफार्म जो आशा द्वारा भरा जाएगा, एनसीडी स्क्रीनिंग एवं उपचार, सिकल सेल स्क्रीनिंग और उपचार की सेवाएं नागरिकों को प्रदान की जाएंगी।

ये भी पढ़ें-  Gujarat: SG हाइवे पर गरबा खिलाड़ियों को नहीं होगी ये दिक्कत! अहमदाबाद पुलिस कमिश्नर ने की खास तैयारी

HISTORY

Written By

Deepti Sharma

First published on: Oct 08, 2024 07:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें