Bomb Threat: राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) को मास्को-गोवा चार्टर्ड फ्लाइट में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। जामनगर हवाई अड्डे के डायरेक्टर ने इसकी पुष्टि की है। बता दें कि फ्लाइट में बम की सूचना के बाद गोवा उतरने वाले विमान को गुजरात की ओर डायवर्ट कर दिया गया था। फ्लाइट की जामनगर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी।
एयरपोर्ट डायरेक्टर के मुताबिक फ्लाइट सुबह 10.30 से 11 बजे के बीच जामनगर से गोवा के लिए रवाना होगी। इस बीच, सुरक्षा बलों ने मास्को-गोवा चार्टर्ड विमान में सवार यात्रियों की सघन तलाशी ली।
जामनगर एयरपोर्ट के डायरेक्टर ने क्या कहा
जामनगर हवाईअड्डे के डायरेक्टर ने कहा, “एनएसजी को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। उड़ान के जामनगर से गोवा के लिए सुबह 10.30 बजे से 11 बजे के बीच उड़ान भरने की उम्मीद है। सभी केबिन सामानों की अच्छी तरह से जांच की गई है।”
इससे पहले सुरक्षा एजेंसियों ने 9 घंटे तक एयरपोर्ट की घेराबंदी की। विमान में कुल 236 यात्री और चालक दल के आठ सदस्य सवार थे। एयरपोर्ट के डायरेक्टर ने कहा कि सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया और टर्मिनल भवन के अंदर लाउंज में ले जाया गया।
रूसी दूतावास को किया गया था अलर्ट
रूसी दूतावास ने एक बयान जारी कर कहा कि मॉस्को से गोवा जाने वाले अजूर एयर के विमान में कथित बम होने की खबर के बारे में भारतीय अधिकारियों ने उन्हें सतर्क किया था।
रूसी दूतावास ने बयान जारी कर कहा कि मॉस्को से गोवा जाने वाली अज़ूर एयर की फ्लाइट में कथित बम की अफवाह के बारे में भारतीय अधिकारियों ने दूतावास को सतर्क किया गया था। फ्लाइट की जामनगर भारतीय वायु सेना बेस पर आपातकालीन लैंडिंग की गई थी।
जामनगर जिला कलेक्टर ने क्या कहा
जामनगर के जिला कलेक्टर सौरभ पारघी ने ANI को बताया, “सुरक्षा एजेंसियों की ओर से सोमवार रात 9.50 बजे से लेकर सुबह तक सघन तलाशी ली गई।” उन्होंने कहा था कि हमें मॉस्को-गोवा फ्लाइट में बम की धमकी के बारे में सूचना मिली, जिसे डायवर्ट किया गया था। फ्लाइट में 236 यात्री और चालक दल के 8 सदस्य थे। सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।