---विज्ञापन---

गुजरात के किसानों के लिए राज्य सरकार का बड़ा ऐलान, सर्दियों में फसल बोने के लिए मिलेगी ये सुविधा

Good News For Gujarat Farmers: राज्य सरकार सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध कराएगी ताकि गुजरात के किसान निश्चित होकर सर्दियों में फसलें लगा सकें।

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Dec 18, 2024 17:58
Share :
Good News For Gujarat Farmers
Good News For Gujarat Farmers

Good News For Gujarat Farmers: सर्दियों में अलग-अलग फसलें लगाने वाले किसानों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ता है। कई इलाकों में सर्दी की फसलों की सिंचाई के लिए पानी की जरूरत है। राज्य सरकार ने किसानों को बड़ी राहत दी है। राज्य सरकार किसानों को शीतकालीन फसलों के लिए सिंचाई के लिए पानी की मात्रा उपलब्ध कराएगी। कैबिनेट बैठक के बाद कैबिनेट मंत्री ऋषिकेष पटेल ने यह जानकारी दी है।

प्रवक्ता मंत्री ऋषिकेश पटेल ने बताया कि राज्य सरकार किसानों को पर्याप्त सिंचाई पानी उपलब्ध कराएगी ताकि गुजरात के किसान निश्चित होकर शीतकालीन फसल लगा सकें। वर्तमान में गुजरात के सभी जलाशयों में पर्याप्त मात्रा में पानी मिलता है।

---विज्ञापन---

कैबिनेट मंत्री ऋषिकेष पटेल ने दी जानकारी 

प्रवक्ता मंत्री ऋषिकेष पटेल ने गांधीनगर में मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में चर्चा किए गए मुद्दों की पूरी जानकारी दी। उन्होंने इस संबंध में कहा कि चालू वर्ष 2024 के दौरान गुजरात में हुई सार्वभौमिक बारिश के परिणामस्वरूप सरदार सरोवर सहित राज्य के प्रमुख 207 जलाशयों में पानी की भारी आवक हुई है।

फिलहाल, गुजरात के 207 जलाशयों की कुल भंडारण क्षमता का 88 फीसदी यानी 7.85 लाख एमसीएफटी से ज्यादा पानी उपलब्ध है, जो पिछले साल से 4 फीसदी ज्यादा है।

---विज्ञापन---

उत्तर गुजरात के जलाशयों में 65%, मध्य गुजरात के जलाशयों में 92%, दक्षिण गुजरात के जलाशयों में 91%, सौराष्ट्र के जलाशयों में 86% और कच्छ के जलाशयों में 62% पानी उपलब्ध है। गुजरात के जिवादोरी के समान सरदार सरोवर जलाशय में लगभग 90% पानी उपलब्ध है। प्रवक्ता ने कहा कि राज्य में जलाशयों की स्थिति को ध्यान में रखते हुए, सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध होने से किसानों को शीतकालीन फसल बोने में लचीलापन मिलेगा।

ये भी पढ़ें-  Gujarat: गृहमंत्री का कड़ा आदेश, ट्रैफिक रूल्स का उल्लंघन करने वालों का चालान नहीं…अब सीधे भेजें जेल

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Dec 18, 2024 05:58 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें