---विज्ञापन---

Cyclone Biparjoy: गुजरात के कच्छ में एक परिवार के घर गूंजी ‘बिपरजॉय’ की किलकारी

Cyclone Biparjoy: गुजरात में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के आज यानी गुरुवार को कहर बरपाने की आशंका है। यानी आज शाम को बिपरजॉय कै लैंडफॉल होगा। मौसम विभाग की ओर से रेड अलर्ट जारी होने के बाद तीनों सेनाओं समेत एनडीआरएफ और अन्य राहत बलों को तैनात किया गया है। इसी बीच एक ऐसी खबर सामने […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Jun 15, 2023 16:02
Share :
cyclonic Biparjoy, cyclonic storm, Kutch News, Gujarat News, baby Biparjoy

Cyclone Biparjoy: गुजरात में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के आज यानी गुरुवार को कहर बरपाने की आशंका है। यानी आज शाम को बिपरजॉय कै लैंडफॉल होगा। मौसम विभाग की ओर से रेड अलर्ट जारी होने के बाद तीनों सेनाओं समेत एनडीआरएफ और अन्य राहत बलों को तैनात किया गया है।

इसी बीच एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसे जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे। कल यानी बुधवार को गुजरात को जखाऊ में एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया, जिसके नाम चक्रवाती तूफान के नाम पर ‘बिपरजॉय’ रखा गया है। महिला और उसका परिवार इस वक्त आश्रम सदन में हैं।

---विज्ञापन---

आश्रय सदन में ठहराया गया है परिवार

जानकारी के मुताबिक महिला और उसके परिवार को सुरक्षा बलों ने कच्छ के सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया है। परिवार की एक महिला गर्भवती थी। बुधवार को उसे प्रसव पीड़ा हुई, जिसके बाद आंगड़ी कार्यकर्ताओं ने उसे एक अस्पताल में भर्ती कराया। बुधवार शाम को महिला को महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया, जिसका नाम बिपरजॉय रखा गया है।

आपदाओं के वक्त जन्मे बच्चों के ऐसे भी नाम

बता दें कि प्राकृतिक आपदाओं के दौरान पैदा हुए बच्चों के अजीब नाम रखने का ये पहला मामला नहीं है। इससे पहले देश में कोरोना संक्रमण के कारण लगे लॉकडाउन में भी कई बच्चों का ऐसा ही नहीं रखा गया था। एक मीडिया रिपोर्ट की मानें तो कोविड के समय में राजस्ठान की एक गर्भवती महिला और उसका पति त्रिपुरा में फंस गए थे। महिला ने एक इसी दौरान बच्चे को जन्म दिया, जिसके बाद बच्चे के नाम लॉकडाउन रखा गया था।

---विज्ञापन---

वायरस और कोरोना नाम के भी हैं बच्चे

इसी तरह से कोविड महामारी के दौरान उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक नवजात का नाम ‘कोरोना’ रखा गया। आंध्र प्रदेश के कडप्पा जिले में दो बच्चों का नाम भी ‘वायरस’ के नाम पर रखा गया था। रिपोर्ट में कहा गया है कि कुछ मामलों में परिवारों ने तर्क दिया, उन्होंने ये नाम इसलिए रखे, ताकि कोरोना महामारी से लड़ने के लिए दुनिया को एकजुट किया जा सके।

देश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

HISTORY

Written By

Naresh Chaudhary

First published on: Jun 15, 2023 04:02 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें