Amrit Bharat train: भारतीय रेलवे द्वार गुजरात के लोगों सस्ती और सुविधाजनक यात्रा करने के लिए बड़ी सौगात मिलने जा रही है. जिसके लिए रेलवे ने सूरत के उधना रेलवे स्टेशन से ओडिश के ब्रह्मपुर रेलवे स्टेशत तक अमृत भारत ट्रेन चलाने की तैयारी की है. यह ट्रेन मुख्य रूप से आम और मध्यम वर्ग के यात्रियों को ध्यान में रखते हुए चलाई जाएगी. इस ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों को सस्ते टिकट के साथ-साथ आधुनिक सुविधाओं का भी पूरा लाभ मिलेगा. शुक्रवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्रेन का रूट मैप सोशल मीडिया पर साझा किया है.
यह रहेगा ट्रेन का रूट
रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया हैंडल X पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि ‘ब्रह्मपुर से उधना (सूरत) तक नई अमृत भारत ट्रेन मध्यम वर्ग और गरीब परिवारों के लिए सस्ती सेवा और उच्च गुणवत्ता वाली यात्रा का अनुभव प्रदान करेगी’. गुजरात के उधाना रेलवे स्टेशन से शुरू होने वाली नई अमृत भारत ट्रेन का ओड़िशा तक बीच में पड़ने वाले नंदुरबार, जलगांव, भुसावल, बडनेरा, वर्धा, नागपुर, गोंदिया, रायपुर, टिटलागढ़, रायगड़ा, विजयनगरम और पालासा समेत कई प्रमुख स्टेशनों पर स्टॉप रहेगा. हालांकि रेलवे ने आधिकारिक तौर पर अभी इस ट्रेन के उद्घाटन की तारीख की घोषणा नहीं की है. लेकिन माना जा रहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी आने वाली 27 तारीख को इस ट्रेन का उद्घाटन कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- Train News: 47 ट्रेनों का रूट-नंबर-समय बदला, आज 1 जनवरी से ये होगा ईस्टर्न सेंट्रल रेलवे का नया टाइम टेबल
160 से 180 स्पीड के बीच दौड़ेगी ट्रेन
अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन की स्पीड लगभग 160 से 180 किमी प्रति घंटा तक होगी और इस ट्रेन में कुल 23 कोच होंगे. जिनमें से 11 कोच जनरल क्लास के होंगे, 8 कोच स्लीपर क्लास के होंगे, 1 पेंट्री कार, 2 कोच सेकंड क्लास के होंगे. इसके अलावा इस ट्रेन में एक कोच दिव्यांग यात्रियों को ध्यान में रखते हुए लगाया जाएगा. इस ट्रेन के संचलान से गुजरात के पास के अन्य राज्यों से अपने घर लौटने पर प्रवासी मजदूरों को काफी राहत मिलेगी. उनके सामने लंबी दूरी की यात्रा करने के लिए एक सस्ता और सुविधाओं से भरे सफर का विकल्प होगा. त्यौहारों के सीजन में भीड़ अधिक होने पर भी इस ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी तेज और सीधी कनेक्टिविटी मिल सकेगी.
यह भी पढ़ें- भारत में कब से दौड़ेगी वंदे भारत स्लीपर और बुलेट ट्रेन? रेल मंत्री ने दिया लेटेस्ट अपडेट