गुजरात के अहमदाबाद में बीती रात करीब 11 बजे एक हादसा हुआ। यहां वटवा में पुल के निर्माण के दौरान इस्तेमाल की जाने वाली सेगमेंटल लॉन्चिंग गैंट्री (एक खास तरह की क्रेन) अपनी जगह से फिसल गई। हादसे में किसी की जान तो नहीं गई, लेकिन इससे पास की रेलवे लाइन प्रभावित हुई है। इसकी वजह से अहमदाबाद से मुंबई जाने वाली करीब 25 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। इस बात की जानकारी अहमदाबाद रेलवे विभाग के एक अधिकारी ने दी है।
🚨 Travel Advisory: Train Cancellations 🚨
---विज्ञापन---Due to technical problems in the Ahmedabad division 🚧, the following mail/express trains have been canceled.🚆❌:
1️⃣ Train No. 19425 (MMCT-NDB)- cancelled on 24/03/2025.
2️⃣ Train No. 19426 (NDB-MMCT)- cancelled on 25/03/2025.
3️⃣ Train…— DRM – Mumbai Central, WR (@drmbct) March 24, 2025
---विज्ञापन---
हादसे की वजह से 25 ट्रेनें रद्द
अहमदाबाद रेलवे विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि घटना के मद्देनजर 25 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। इसमें कम से कम 15 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द कर दिया गया है। वहीं 5 ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है और 6 ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है। NHSRCL के वरिष्ठ अधिकारी समेत पुलिस और फायर फाइटर्स अधिकारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया है। इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। निर्माणाधीन संरचना को कोई नुकसान नहीं हुआ। हालांकि, इस दुर्घटना के बाद 25 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं।
कैंसल की गई ट्रेनों की लिस्ट
वटवा-बोरीवली एक्सप्रेस, अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस, वडोदरा-वटवा इंटरसिटी, अहमदाबाद-वलसाड गुजरात क्वीन, जामनगर-वडोदरा इंटरसिटी, वडनगर-वलसाड-वडनगर एक्सप्रेस और वटवा-आनंद मेमू शामिल हैं। वहीं, अहमदाबाद-एमजीआर चेन्नई हमसफर एक्सप्रेस, राजकोट-सिकंदराबाद एक्सप्रेस और कुछ ट्रेनों के समय बदले गए हैं।
यह भी पढ़ें: अहमदाबाद के पास एक और इंटरनेशनल एयरपोर्ट, जानें कब तक काम होने की उम्मीद
कैसे हुआ हादसा?
बता दें कि बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के लिए निर्माण में इस्तेमाल की जाने वाली सेगमेंटल लॉन्चिंग गैंट्री (क्रेन) गलती से अपने स्थान से फिसल गई, जिससे आस-पास की रेलवे लाइन प्रभावित हुई। यह मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर का एक हिस्सा था। कंक्रीट ग्राइंडर का लॉन्च पूरा होने के बाद पुल निर्माण के लिए पूरी तरह से गैंट्री को वापस ले लिया गया।