Ahmedabad School Tragedy: अहमदाबाद से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। तीसरी कक्षा में पढ़ने वाली एक बच्ची की कार्डियक अरेस्ट के कारण स्कूल में ही मौत हो गई। घटना के समय बच्ची अपने बैग और टिफिन के साथ स्कूल के कॉरिडोर में खड़ी थी, तभी उसे अचानक दिक्कत महसूस हुई। वह पास में ही रखी एक कुर्सी पर बैठ गई, लेकिन, कुछ सेकेंड में ही बच्ची वहीं गिर गई। हालांकि पास ही मौजूद एक महिला स्टाफ ने बच्ची को बचाने की कोशिश की, लेकिन उसकी मौत हो गई। आइए इसके बारे में जानते है।
कार्डियक अरेस्ट से मौत
यह घटना अहमदाबाद के थलतेज इलाके में स्थित जबर स्कूल फॉर चिल्ड्रन की है। इस स्कूल में तीसरी कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा को सीने में दर्द की शिकायत हुई, जिसके बाद उसकी मौत हो गई। इस छात्रा का नाम गार्गी रानपारा बताया जा रहा है, जिसकी उम्र करीब 9 साल थी। गार्गी सुबह 7:30 बजे ऑटो-रिक्शा से स्कूल पहुंची थी।
स्कूल पहुंचने के बाद स्कूल के कॉरिडोर में ही गार्गी की हालत खराब हो गई और वो कॉरिडोर में ही गिर गई। हालांकि स्कूल के एक महिला स्टाफ ने बच्ची को सीपीआर देकर बचाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं उठी। इसके बाद उसे पास के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । प्राइमरी रिपोर्ट में पता चला कि उसकी मौत कार्डियक अरेस्ट के कारण हुई।
અમદાવાદમાં બોડકદેવમાં ઝેબર સ્કુલમાં ભણતી 8 વર્ષીય ગાગી રાણપરા અચાનક ઢળી પડતા મોત. pic.twitter.com/thdY6pmiph
— Krishna Patel (@Krishna760046) January 10, 2025
स्कूल ने जताया दुख
स्कूल की प्रिंसिपल शर्मिष्ठा सिन्हा ने बताया कि एडमिशन के समय स्कूल ने सभी जरूरी डॉक्यूमेंट लिए थे ,जो इस बात की पुष्टि करते हैं कि बच्ची कोई बीमारी नहीं थी। स्कूल ने बताया कि वह सभी छात्रों का मेडिकल हिस्ट्री रखते हैं। स्कूल प्रशासन ने पूरी घटना को बेहद दुखद बताया है। बता दें कि बच्ची के माता-पिता फिलहाल मुंबई में हैं इसलिए उन्हें सूचित कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें – वडोदरा पुलिस ने तमिलनाडु की शातिर ‘गुलेल गैंग’ को दबोचा, अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग में पहुंची थी चोरों की टोली