International Drugs Racket Exposed: गुजरात के अहमदाबाद में साइबर क्राइम ने ऑनलाइन ड्रग्स स्मगलिंग के इंटरनेशनल रैकेट का भंडाफोड़ किया है। विदेशी ड्रग माफिया किताबों और खिलौनों के जरिए भारत में नशे की तस्करी कर रहे हैं। जांच के दौरान 2,31,000 रुपये की 2.31 ग्राम कोकीन और 46,08,015 रुपये की 5.970 किलोग्राम विभिन्न नशीली दवाएं जब्त की गई हैं।
ऐसे हुआ रैकेट का खुलासा
अहमदाबाद में डार्क वेब के जरिए चल रहे इंटरनेशनल रैकेट का खुलासा अहमदाबाद साइबर क्राइम के द्वारा किया गया है। अहमदाबाद एयरपोर्ट पर पुलिस ने करीब 50 लाख रुपये की ड्रग्स जब्त की थी। यह रैकेट इंटरनेशनल कोरियर कंपनी द्वारा कनाडा और अमेरिका में चलाया जा रहा था। ऑनलाइन ही ड्रग्स ऑर्डर और डिलीवर किए जाते थे।
ऐसे होती थी ड्रग्स की सप्लाई
जांच के मुताबिक, किताबों और खिलौनों के जरिए ड्रग्स की सप्लाई की जा रही थी। किताब के पन्ने को ड्रग्स में भिगोकर रखा जाता था। डिलीवरी होने के बाद पन्नों को पीस कर ड्रग्स तैयार कर ली जाती थी। साइबर यूनिट और कस्टम विभाग ने बहुत बड़ी मात्रा में किताबें और खिलौने पकड़े हैं। फिलहाल पुलिस ड्रग पेडलर्स और खरीदने वालों को ट्रेस करने में जुटी है।