---विज्ञापन---

गुजरात

अहमदाबाद में VHP की शोभायात्रा पर बवाल, लगाए लव जिहाद के पोस्टर, पुलिस ने लिया ये एक्शन

गुजरात के अहमदाबाद में लव जिहाद थीम पर शोभायात्रा निकालने को लेकर बवाल मच गया। पुलिस ने शोभायात्रा रोक दी, जिसे लेकर कार्यकर्ता भड़क उठे और उन्होंने चक्काजाम कर दिया।

Author Written By: bhupendra.thakur Author Edited By : Deepak Pandey Updated: Apr 6, 2025 11:59
Gujurat
अहमदाबाद में रामनवमी पर विवाद

पूरे देश में आज धूमधाम से रामनवमी मनाई जा रही है। कहीं श्रीराम की शोभायात्रा निकाली जा रही है तो कहीं जुलूस। इस बीच गुजरात के अहमदाबाद में विश्व हिंदू परिषद (VHP) की शोभायात्रा को लेकर विवाद खड़ा हो गया। लव जिहाद थीम पर शोभायात्रा नहीं निकालने देने पर वीएचपी के कार्यकर्ता भड़क गए और उन्होंने चक्काजाम कर दिया।

अहमदाबाद के बापूनगर जिले स्थित निकोल इलाके में रामनवमी के अवसर पर विश्व हिंदू परिषद की ओर से शोभायात्रा निकाली जा रही थी, जिसकी थीम लव जिहाद थी। इस पर पुलिस ने एक्शन लेते हुए लव जिहाद थीम पर शोभायात्रा निकालने से रोक दिया, जिससे बवाल मच गया।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : गुजरात के 29 गांव में प्रशासन का अलर्ट; खोले गए माछू-2 बांध के गेट, जानें क्यों?

कार्यकर्ताओं ने किया चक्काजाम

लव जिहाद थीम को लेकर वीएचपी कार्यकर्ताओं और पुलिसकर्मियों के बीच विवाद हो गया। इसके बाद कार्यकर्ता बीच सड़क पर बैठ गए और चक्काजाम कर दिया। साथ ही पुलिस की टीम भी मौके पर तैनात है। पुलिस के विरोध में बीच सड़क पर बैठक वीएचपी के कार्यकर्ताओं ने हनुमान चालीसा का पाठ किया।

---विज्ञापन---

जय श्रीराम के लगाए नारे

शोभायात्रा नहीं निकालने देने पर विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया और वे सड़क पर जय श्रीराम के नारे लगाए। इसकी वजह से सड़क गाड़ियों की लंबी कतारें लगने लगीं। पुलिस की ओर से माहौल को शांति करने की कोशिश की जा रही है।

यह भी पढ़ें : गुजरात के वडोदरा में नदी किनारे धधक रही शराब भट्टियां; निगम कमिश्नर ने पुलिस को भेजी फोटो

First published on: Apr 06, 2025 11:38 AM

संबंधित खबरें