Ahmedabad Airport Bomb Threat: गुजरात के अहमदाबाद स्थित सरदार पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। एक अज्ञात व्यक्ति ने धमकी भरा पत्र लिखा है। अहमदाबाद क्राइम ब्रांच के जेसीपी शरद सिंघल ने मामले में बताया कि हवाई अड्डे को बम से उड़ाने की धमकी मिलते ही जांच शुरू कर दी है।
न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार अहमदाबाद क्राइम ब्रांच के जेसीपी शरद सिंघल ने बताया कि एयरपोर्ट पर एक अज्ञात युवक द्वारा लिखा लेटर मिला है, जिसमें हवाई अड्डे को बम से उड़ाने की बात लिखी है। इससे पहले दिल्ली-एनसीआर की दो स्कूलों को भी शुक्रवार को धमकी वाला मेल मिला था। जिसके बाद पुलिस बम स्क्वाॅड और डाॅग स्क्वाॅड के साथ मौके पर पहुंची और परिसर की तलाशी ली थी।
ये भी पढ़ेंः अविश्वास प्रस्ताव, सुप्रीम कोर्ट, बगावत…, मणिपुर CM बीरेन सिंह के इस्तीफे की इनसाइड स्टोरी
सुरक्षा एजेंसियां सतर्क
एयरपोर्ट पर बम की धमकी के बाद वहां मौजूद यात्री दहशत में आ गए। हालांकि सुरक्षा एजेंसियां सतर्क है और एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया है। चिट्ठी को फोरेंसिक लैब भेजने की बात भी सामने आई है। इस बीच एजेंसियां विमान में यात्रा करने वाले यात्रियों की लिखावट के सैंपल भी ले रही है, ताकि धमकी देने वाले व्यक्ति की पहचान की जा सके।
पहले भी कई एयरपोर्ट को मिल चुकी धमकी
इससे पहले भी कई बार हवाईअड्डों को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। चेन्नई एयरपोर्ट को ऐसी ही धमकी मिल चुकी है। जिसके बाद यहां आने वाले विमानों की तलाशी ली गई। नवंबर 2024 में मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज एयरपोर्ट पर एक अज्ञात काॅलर ने बम की धमकी दी थी। जिसने सुरक्षाकर्मियों को विस्फोटक ले जा रहे यात्री के बारे में जानकारी दी थी।
ये भी पढ़ेंः ‘आतिशी को हराने की साजिश कर केजरीवाल खुद हारे’, BJP सांसद का बड़ा दावा