---विज्ञापन---

प्रदेश

गुजरात: आणंद में ऑटो-रिक्शा और बाइक से टकराई एसयूवी, दर्दनाक हादसे में मां और दो बेटियों समेत छह की मौत

अहमदाबाद: गुजरात के आणंद जिले गुरुवार शाम हुए दर्दनाक हादसे में छह लोगों की मौत हो गई है। खबरों के मुताबिक सोजित्रा गांव के पास एक तेज रफ्तार एसयूवी के ऑटो-रिक्शा और मोटरसाइकिल से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि तीन महिलाओं और दो बच्चों समेत छह लोगों की मौके पर ही मौत हो […]

Author Edited By : Pulkit Bhardwaj Updated: Aug 12, 2022 07:54

अहमदाबाद: गुजरात के आणंद जिले गुरुवार शाम हुए दर्दनाक हादसे में छह लोगों की मौत हो गई है। खबरों के मुताबिक सोजित्रा गांव के पास एक तेज रफ्तार एसयूवी के ऑटो-रिक्शा और मोटरसाइकिल से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि तीन महिलाओं और दो बच्चों समेत छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसा आनंद शहर को तारापुर से जोड़ने वाले स्टेट हाईवे पर हुआ। पुलिस ने बताया कि ऑटो रिक्शा में सवार चार लोगों और बाइक पर सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कार चालक का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

---विज्ञापन---

उपलब्ध जानकारी के मुताबिक सभी मृतक रक्षा बंधन मनाकर लौट रहे थे तभी आनंद के सोजित्रा के पास हादसा हो गया। केतन रमनभाई पाधियार, जो कथित तौर पर एसयूवी चला रहे थे, पर भारतीय दंड संहिता की धारा 304 के तहत गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

आनंद के सहायक पुलिस अधीक्षक अभिषेक गुप्ता ने कहा, ‘आणंद में शाम करीब सात बजे कार, बाइक और ऑटो रिक्शा के बीच हुए हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। ऑटो में सवार चार लोगों और बाइक पर सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और कार के चालक का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

---विज्ञापन---

पुलिस ने इस संबंध में बयान जारी कर कहा कि, “कार केतन नाम के एक व्यक्ति के पास है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कार मालिक से रिपोर्ट मांगी गई है। दुर्घटना के बारे में और जानकारी पूछताछ के बाद कब पता चलेगी।”

पीड़ितों में एक परिवार के तीन सदस्य शामिल हैं, जिनमें एक महिला वीना विपुल मिस्त्री (44) और उनकी दो नाबालिग बेटियां जिया (14) और जानवी (17) शामिल हैं, जो ऑटो रिक्शा में सवार थीं। घटना में रिक्शा चालक यासीन मोहम्मद वोहरा (38) की भी मौत हो गई। बाइक पर योगेश राजेश ऑड (20) और संदीप ठाकोर ऑड (19) थे, जिनकी भी सोजित्रा में दुर्घटना में मृत्यु हो गई।

First published on: Aug 12, 2022 07:54 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.