---विज्ञापन---

प्रदेश

Greater Noida News: यूपीसीडा का प्रबंधक बर्खास्त, डेढ़ साल से ड्यूटी से गायब

Greater Noida News: उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) में प्रबंधक विद्युत यांत्रिक के पद पर तैनात हेमेंद्र प्रताप सिंह को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है. लगातार अनुपस्थित रहने, नियमों की अनदेखी और मनमानी करने के आरोपों के चलते यह कार्रवाई की गई है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : praveen vikram Updated: Oct 7, 2025 23:15
CM Yogi
Photo Credit- X

Greater Noida News: उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) में प्रबंधक विद्युत यांत्रिक के पद पर तैनात हेमेंद्र प्रताप सिंह को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है. लगातार अनुपस्थित रहने, नियमों की अनदेखी और मनमानी करने के आरोपों के चलते यह कार्रवाई की गई है.

2020 में हुआ था ट्रांसफर

शासन ने 27 नवंबर 2020 को हेमेंद्र प्रताप का ट्रांसफर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से यूपीसीडा में किया था. 1 दिसंबर 2020 को उन्हें कार्यमुक्त कर दिया गया, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने नए पद पर कार्यभार नहीं संभाला. करीब डेढ़ साल तक यानी 18 अप्रैल 2022 तक वे अनुपस्थित रहे.

---विज्ञापन---

नहीं दिया कोई संतोषजनक जवाब

इस दौरान न तो उन्होंने निर्धारित प्रारूप में चिकित्सा अवकाश के लिए आवेदन दिया और न ही किसी अधिकारी को संतोषजनक स्पष्टीकरण प्रस्तुत किया. उन पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों की अवहेलना करने और अवकाश स्वीकृति के बिना गैरहाजिर रहने जैसे गंभीर आरोप लगे.

आदेश हुआ जारी

मामले की जांच यूपीसीडा के एसीईओ ने की, जिसमें आरोप सही पाए गए. इसके बाद लोक सेवा आयोग की सहमति से औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ के अनुमोदन पर मंगलवार को बर्खास्तगी का आदेश जारी किया गया.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Noida News: नोएडा में भूटानी इन्फ्रा और सीबीएस इंटरनेशनल पर एफआईआर, 1.62 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप

First published on: Oct 07, 2025 11:15 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.