---विज्ञापन---

प्रदेश

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा की सड़कों पर बसंत रानी का होगा कब्जा, जानें 105 मीटर रोड से क्या है कनेक्शन

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा की मुख्य सड़कों की पहचान वहां लगे विशेष प्रजाति के पेड़ों से होगी। शहर की सुंदरता और हरियाली को बढ़ावा देने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने एक अनूठी पहल की शुरुआत की है। इस अभियान की पहली कड़ी में मंगलवार को प्राधिकरण दफ्तर के सामने 105 मीटर सड़क पर बसंत रानी प्रजाति के पौधे लगाए गए।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : praveen vikram Updated: Jul 29, 2025 21:00

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा की मुख्य सड़कों की पहचान वहां लगे विशेष प्रजाति के पेड़ों से होगी। शहर की सुंदरता और हरियाली को बढ़ावा देने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने एक अनूठी पहल की शुरुआत की है। इस अभियान की पहली कड़ी में मंगलवार को प्राधिकरण दफ्तर के सामने 105 मीटर सड़क पर बसंत रानी प्रजाति के पौधे लगाए गए। इस मार्ग पर लगभग 4 किलोमीटर की दूरी में करीब एक हजार पौधों का रोपण किया जाएगा।

क्या है बसंत रानी?
बसंत रानी जिसे आमतौर पर गुलाबी पोई कहा जाता है। एक खास किस्म का सजावटी पौधा है जो बसंत ऋतु में गुलाबी फूलों से लद जाता है। बाकी समय हराभरा बना रहता है। यह न केवल सौंदर्य बढ़ाता है बल्कि पर्यावरण को भी शुद्ध करता है। इन पौधों से शहर की मुख्य सड़कों को एक विशिष्ट और आकर्षक पहचान मिलेगी।

---विज्ञापन---

हरियाली की फैलेगी चादर
सूरजपुर-कासना मार्ग और नॉलेज पार्क स्थित इंडिया एक्सपो सेंटर के आसपास भी इसी प्रजाति के पौधों को लगाने की योजना है। इन क्षेत्रों में पौधरोपण की प्रक्रिया के लिए उच्चाधिकारियों से अनुमति ली जा रही है। अनुमति मिलने के बाद पूरे शहर में हरियाली की चादर फैलेगी।

एसीईओ ने खुद की शुरूआत
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस ने इस पहल की शुरुआत खुद पौधरोपण करके की। उन्होंने बताया कि इस अभियान में एनजीओ, सीएसआर संस्थान, आरडब्ल्यूए, उद्यमी संगठन और पर्यावरणविदों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। ऐसा करने से शहर की सुंदरता में चार चांद लगेंगे। प्राधिकरण का लक्ष्य है कि शहर को हरा भरा रखा जाए।

---विज्ञापन---

शहर को फिर बनाना है फूलों का शहर
हरियाली और साफ-सफाई में अपनी पहचान रखने वाले ग्रेटर नोएडा की छवि को दोबारा जीवंत करने के लिए यह कदम उठाया गया है। प्राधिकरण का लक्ष्य है कि शहर को फिर से फूलों का शहर बनाया जाए। इसके लिए सेंट्रल वर्ज, हरित क्षेत्र और सड़कों के किनारे बड़े स्तर पर पौधरोपण होगा।

ये भी पढ़ें: Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में सफाई व्यवस्था होगी Good, 252.49 करोड़ की योजना अंतिम चरण में

First published on: Jul 29, 2025 08:55 PM

संबंधित खबरें