Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के दनकौर में सुबह दनकौर-सिकंदराबाद रोड पर कनारसी गांव के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने दो अलग-अलग बाइकों को रौंद दिया. भीषण टक्कर में देवर-भाभी समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो मासूम बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर मौके पर छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
शादी में जा रहे थे
ऊंची दनकौर निवासी हीरालाल (25) जो फास्टफूड का ठेला लगाता था वह रविवार सुबह अपनी भाभी तुलसी (36) भतीजी कुमकुम (12) और भतीजे देवा (10) को बाइक से बुलंदशहर के वैर कस्बे में एक विवाह समारोह में ले जा रहा था. कनारसी गांव के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि चारों गंभीर रूप से घायल हो गए.
रेडियोलाॅजिस्ट पद पर तैनात था गौरव
इसी दौरान ट्रैक्टर ने दूसरी बाइक सवार गौरव नागर (23), निवासी जुनेदपुर, को भी टक्कर मार दी. गौरव एक अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट के पद पर तैनात थे और शनिवार रात की ड्यूटी खत्म कर घर लौट रहे थे. आठ महीने पहले ही उनका विवाह हुआ था.
2 का इलाज जारी
सूचना मिलने पर पुलिस ने सभी घायलों को जिम्स अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने हीरालाल, तुलसी और गौरव को मृत घोषित कर दिया. घायल दोनों बच्चों का उपचार जारी है. अचानक हुए इस हादसे ने दोनों परिवारों को शोक में डुबो दिया है.
ये भी पढ़ें: गौतमबुद्ध नगर में बकायेदारों पर कसा शिकंजा, सात महीने में 2.25 करोड़ की वसूली










