---विज्ञापन---

प्रदेश

Greater Noida News: नोएडा एयरपोर्ट के पास बनेंगे विशेष आश्रम, धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं को मिलेगा लाभ

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के यमुना सिटी में नोएडा एयरपोर्ट के पास यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) ने धार्मिक, सामाजिक और परोपकारी संस्थाओं के लिए एक विशेष भूखंड योजना की घोषणा की है। इस योजना के तहत प्राधिकरण कुल 9 भूखंडों का आवंटन करेगा, जो विभिन्न समाजसेवी कार्यों के लिए उपयोग में लाए जाएंगे।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : praveen vikram Updated: Jul 30, 2025 14:59
Noida airport and esic hospital
Noida airport and esic hospital

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के यमुना सिटी में नोएडा एयरपोर्ट के पास यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) ने धार्मिक, सामाजिक और परोपकारी संस्थाओं के लिए एक विशेष भूखंड योजना की घोषणा की है। इस योजना के तहत प्राधिकरण कुल 9 भूखंडों का आवंटन करेगा, जो विभिन्न समाजसेवी कार्यों के लिए उपयोग में लाए जाएंगे। इनके बनने से लोगों की धार्मिक आस्था भी मजबूत होगी।

जानें कितना होगा क्षेत्रफल
योजना के तहत धार्मिक भवन निर्माण के लिए 5 भूखंड उपलब्ध कराए जाएंगे। यह भूखंड सेक्टर 18, 20, 22ए और 22डी में स्थित हैं। इनका क्षेत्रफल 1000 से 1500 वर्गमीटर तक है। इसके अतिरिक्त वृद्धाश्रम के लिए एक भूखंड, अनाथालय के लिए एक भूखंड और सामाजिक-सांस्कृतिक केंद्र के लिए दो बड़े भूखंड निर्धारित किए गए है। सामाजिक केंद्रों के लिए दिए जाने वाले भूखंडों का क्षेत्रफल 8000 वर्गमीटर है, यह सेक्टर 17ए और 22ई में स्थित है।

---विज्ञापन---

संगठनों के लिए सुनहरा मौका
यह योजना ऐसे संगठनों के लिए सुनहरा अवसर है जो समाज के कल्याण के लिए कार्य करते है। वृद्धाश्रम और अनाथालय जैसे संस्थान समाज के उपेक्षित वर्गों की सेवा करते है और इसके लिए भूमि उपलब्ध कराना प्राधिकरण की जिम्मेदारी है।


क्या बोले ओएसडी?
यमुना प्राधिकरण के ओएसडी शैलेंद्र भाटिया ने बताया कि इच्छुक संस्थाएं 28 अगस्त तक आवेदन कर सकती हैं। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है, जिससे पारदर्शिता बनी रहे और सभी योग्य संस्थाएं बिना किसी परेशानी के भाग ले सकेंगी।

---विज्ञापन---
First published on: Jul 30, 2025 02:59 PM

संबंधित खबरें