Noida News: गौतमबुद्ध नगर में वित्तीय वर्ष 2025-26 में राजस्व लक्ष्य हासिल करने के लिए परिवहन विभाग ने बकाये पर दबाव बढ़ा दिया है. विभाग ने अप्रैल से अक्टूबर तक सात महीने में 3.99 करोड़ रुपये की वसूली का लक्ष्य तय किया था, जिसमें से अब तक 2.25 करोड़ रुपये की रकम वसूल की जा चुकी है. अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि अब विशेष रूप से बड़े बकायेदारों पर कार्रवाई जारी रहेगी.
अक्टूबर में सबसे ज्यादा वसूली
अकेले अक्टूबर माह में 23 लाख 17 हजार रुपये की वसूली दर्ज हुई. कुल वसूली में से 1.61 करोड़ रुपये जिले में पंजीकृत वाहनों से आए, जबकि अन्य राज्यों व जिलों के वाहनों से 64.34 लाख रुपये की राशि जमा कराई गई.
50 हजार से अधिक नोटिस जारी
परिवहन विभाग ने टैक्स, फिटनेस, परमिट शुल्क समेत अन्य श्रेणियों में बकाया रखने वाले वाहन मालिकों को पहले ही नोटिस भेज दिए हैं. अक्टूबर महीने में ही 50 हजार से अधिक नोटिस जारी किए गए. अधिकारी बताते हैं कि बकाया वसूली की नियमित समीक्षा की जा रही है और जिन वाहन मालिकों ने निर्धारित शुल्क जमा नहीं किया है, उनके खिलाफ चालान, वाहन जब्ती सहित कड़ी कार्रवाई की तैयारी है.
लगातार जारी रहेगा अभियान
विभाग का कहना है कि नवंबर और दिसंबर में वसूली अभियान को और आक्रामक तरीके से चलाया जाएगा, ताकि निर्धारित लक्ष्य के नजदीक पहुंचा जा सके. प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ अब किसी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जाएगी.
ये भी पढ़ें: ‘मुझे स्टेज-4 कैंसर है, प्लीज हेल्प करें’, UP के लड़के का PM मोदी और रूस को लेटर, पढ़ें क्या आया रिप्लाई?










