पटना: बेगूसराय में हुई ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना के एक हफ्ते बाद रविवार को हाजीपुर और पटना में गोलीबारी की दो अलग-अलग घटनाएं हुईं। पहली घटना पटना यूनिवर्सिटी की जबकि दूसरी घटना हाजीपुर की है।
जानकारी के मुताबिक, राजधानी पटना में अंबेडकर छात्रावास के छात्रों और स्थानीय लोगों के बीच मारपीट हो गई। थोड़ी देर बाद ही दोनों ओर से कई राउंड फायरिंग हुई और पथराव भी किया गया। घटना में छह लोग घायल हो गए। पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
अभी पढ़ें – कश्मीर के स्कूल में हिंदू भजन को लेकर महबूबा मुफ्ती ने बीजेपी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
Hajipur, Bihar | We received information that someone on a motorcycle opened fire. We came to the spot & saw bullet shells. We're checking if their intention was to fire upon a target or randomly. Probe on, CCTVs being checked: Shailendra Kumar, SHO city police station pic.twitter.com/8YlmxkS4ZO
— ANI (@ANI) September 18, 2022
फायरिंग की दूसरी घटना हाजीपुर में हुई जहां बाइक सवार हमलावरों ने सड़क पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन आरोपी फरार हो गया।
हाजीपुर के एसएचओ शैलेंद्र कुमार ने कहा कि हमें सूचना मिली कि किसी बाइक सवार ने ताबड़तोड़ फायरिंग की है। मौके पर पहुंचने के बाद सड़कों पर गोलियों के खोखे मिले। फिलहाल, जांच जारी है। सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपी की पहचान की कोशिश की जा रही है।
अभी पढ़ें – Queen Elizabeth II Funeral LIVE Updates: अंतिम संस्कार सेवा ‘गॉड सेव द किंग’ पाठ के साथ समाप्त
13 सितंबर को बेगूसराय में हुई थी ताबड़तोड़ फायरिंग
बता दें कि 13 सितंबर को बेगूसराय में चार बाइक सवारों ने अलग-अलग इलाकों में ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी जबकि 11 अन्य लोग घायल हो गए थे। घटना के बाद लापरवाही के आरोप में कुछ पुलिसकर्मियों को सस्पेंड भी किया गया था।
13 सितंबर को बछवाड़ा थाना क्षेत्र के गोधना गांव में शाम साढ़े पांच बजे दो हमलावरों ने फायरिंग कर दी, जिसमें नीतीश कुमार नाम का व्यक्ति घायल हो गया। इसके बाद हमलावरों ने बेगूसराय-मुजफ्फरपुर एनएच 28 पर जाकर तेघरा थाना क्षेत्र के अयोध्या चौक पर फायरिंग की, जिसमें गांव रघुनंदपुर निवासी दीपक कुमार घायल हो गया।
जब पहली घटना गोधाना गांव में हुई तो स्थानीय लोगों को लगा कि अपराधिक दुश्मनी के कारण फायरिंग हुई है लेकिन जब दूसरी घटना हुई तब पुलिस को मामले की जानकारी हुई।
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें