---विज्ञापन---

दिल्ली

30 लाख कमाने के बाद भी पैसे बचाने का स्ट्रगल, गुरुनाथन नाम से पोस्ट पर क्या बोले यूजर्स

एक महिला प्रत्येक वर्ष 25-30 लाख रुपये कमाती है और पैसे बचाने में उसको काफी ज्यादा परेशान हो रही है। वह एक पे चेक से दूसरी पे चेक पर जी रही है। इसी को लेकर यूजर्स ने अपनी-अपनी राय दी है। आइए जानते हैं...

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Apr 16, 2025 10:00
Shoping
Shoping

30 लाख रुपये प्रति वर्ष कमाने वाली महिला को खुद के पैसे बचाने में परेशानी झेलनी पड़ रही है। इसी बात को लेकर काफी ज्यादा बहस छिड़ी है। कई यूजर्स ने पोस्ट करते हुए अपनी-अपनी राय भी दी है। एक महिला ने खुलासा किया कि उसकी सहेली की बेटी काफी अच्छी कमाई करने के बावजूद भी एक पे चेक से दूसरी पे चेक पर जी रही है।

25-30 लाख प्रत्येक वर्ष कमाती है  

---विज्ञापन---

एक एक्स यूजर ने पोस्ट में लिखा है कि उसके दोस्त की बेटी काफी मोटी रकम कमाने के बावजूद भी पैसे बचाने के लिए खूब संघर्ष कर रही है ताकि उसको आगे चलकर परेशानी न हो। साथ ही यह भी बताया कि उसकी बेटी प्रत्येक वर्ष 25-30 लाख रुपये कमाती है। नेटिजेंस ने इस पोस्ट पर टिप्पणी की है। उन्होंने बताया कि आज की जेनरेशन और फाइनेंशियल स्टेबिलिटी कैसी है।

25-30 की उम्र में इतनी बड़ी रकम कमाना बड़ी बात है

---विज्ञापन---

एक नारायणी गुरुनाथन नाम की यूजर ने पोस्ट में लिखा कि मेरे दोस्त की बेटी जो प्रत्येक वर्ष 24-30 लाख रुपये कमाती है। वह तनख्वाह से तनख्वाह तक जीती है। रिक्वायरमेंट एक्सपर्ट के रुप में काम करने वाली महिला ने कहा कि बेटी की स्थइति इस बात का उदाहरण देती है कि प्रजेन्ट में जीना फ्यूचर की फाइनेंशियल स्टेबिलिटी की कॉस्ट पर कैसे आ सकता है। उन्होंने कहा कि 25 या 30 की उम्र में उनके लिए इतनी बड़ी रकम की कल्पना करना मुश्किल था।

गुरुनाथन नाम के यूजर ने क्या कहा?

गुरुनाथन ने यह भी कहा कि हाई रेन्ट, लगातार ट्रैवल करना, एल्कोहल, गैजेट, बाहर खाना और ब्रांडेड कपड़े तेजी से बढ़ते हैं। इसके साथ आप लग्जरी कारों की EMI को न भूलें। उन्होंने अपनी अंतिम पोस्ट में बताया कि फॉरेन ट्रिप स्टेटस सिंबल बन जाती हैं। पर्सनल प्योरिटीज की तुलना में इंस्टाग्राम पोस्ट के साथ मुकाबला करने के बारे में कहीं ज्यादा है। वर्तमान में पूरी तरह से लाइफ को आनंद लेकर जीना, लेकिन अक्सर फ्यूचर की स्टेबिलिटी की कॉस्ट पर बस एक अवलोकन करना रह जाता है।

कई यूजर्स ने इसे निगेटिव बताया है

गुरुनाथन की पोस्ट पर टिप्पणी करने वाले ज्यादा से ज्यादा लोगों ने इस तरह की जिंदगी जीने के निगेटिव पहलुओं के बारे में बताया है। उन्होंने दावा किया कि दोस्त की बेटी को फाइनेंशियल पर एक क्लास की जरूरत है। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि बेटी को इमरजेंसी फंड्स की कमी के कारण होने वाली समस्याओं के बारे में जागरुक किया जाना चाहिए। यहां तक कि कई लोगों ने इस लाइफस्टाइल के लिए सोशल मीडिया और टीवी शो के इफेक्ट को भी जिम्मेदार ठहराया है।

स्टेबिलिटी और वेल्थ की कला सेविंग से आती है। पैसा कमाना आसान है, लेकिन इसे बचाने के लिए हमें डिसिप्लिन की जरूरत होती है। पैसा बचाना एक स्किल से कम नहीं है। एक नेटिजन ने कहा कि इस बीच कुछ ऑप्टिम्सिटक लोग भी थे। उन्होंने दावा किया कि बेटी समय और समझ के साथ अपने तरीके बदल लेगी।

 

First published on: Apr 16, 2025 10:00 AM

संबंधित खबरें