---विज्ञापन---

दिल्ली

‘दिलवालों’ की दिल्ली में गाना बजाने का विरोध करने पर महिला को मारी गोली

नई दिल्ली: सिरसपुर इलाके में DJ पर तेज गाना बजाने से रोकना एक युवक को इतना नागवार गुजरा की उसने रोकने वाली महिला को गोली मार दी। गनीमत यह रही कि गोली महिला की गर्दन में लगी। गंभीर हालत में महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी पुलिस […]

Author Edited By : Amit Kasana Updated: Apr 3, 2023 17:20
UP News: minor girlfriend refused to talk, then lover was cut her throat in meerut's chandauli

नई दिल्ली: सिरसपुर इलाके में DJ पर तेज गाना बजाने से रोकना एक युवक को इतना नागवार गुजरा की उसने रोकने वाली महिला को गोली मार दी। गनीमत यह रही कि गोली महिला की गर्दन में लगी। गंभीर हालत में महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस मामले की जांच में जुटी

पुलिस के अनुसार गोली चलाने वाले युवक और जिसकी पिस्टल से गोली चलाई गई थी दोनों को गिरफ्तार कर मामले में आगे की जांच की जा रही है। सोमवार को सिरसपुर में किसी कार्यक्रम में डीजे पर तेज गाने बज रहे थे। इस दौरान पड़ोस में रहने वाली रंजू ने आवाज धीरे करने का आग्रह किया। इस बात से नाराज हरीश ने अपने दोस्त अमित से उसकी पिस्टल ली और महिला की तरफ तानकर गोली चला दी।

---विज्ञापन---

कुंआ पूजन का था कार्यक्रम 

पुलिस के अनुसार आर्म्स एक्ट और हत्या के प्रयास की धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि हरीश के घर कुंआ पूजन का कार्यक्रम था। रंजू ने गाने की आवाज धीरे करने के लिए कहा था। जिससे दोनों पक्षों में पहले बहस हो गई। फिर हरीश ने गोली चला दी।

---विज्ञापन---
First published on: Apr 03, 2023 05:20 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.