Weather Update North India: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड का एक और दौर शुरू हो गया है. दिल्ली-एनसीआर से लेकर हिमाचल और उत्तराखंड तक, मौसम के बदले मिजाज ने लोगों की मुसीबतें बढ़ा दी हैं. पहाड़ों पर हो रही भारी बर्फबारी का असर अब सीधे मैदानी इलाकों की हवाओं में महसूस किया जा रहा है. वहीं, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में भारी बर्फबारी के कारण हालात गंभीर हो गए हैं. कहीं सड़कें बर्फ की चादर में दफन हैं तो कहीं उड़ानों के पहिए थम गए हैं. कई क्षेत्रों में तापमान शून्य से नीचे जाने से ठंड और अधिक बढ़ गई है.
VIDEO | Anantnag: Jammu–Srinagar National Highway (NH-44) remains closed for vehicular movement due to snowfall. A tourist from Patiala, Punjab, says, "I am from Patiala, Punjab. For the first four days, we really enjoyed ourselves here, but it has been two days that we are stuck… pic.twitter.com/MQ2ir4dVkI
---विज्ञापन---— Press Trust of India (@PTI_News) January 24, 2026
श्रीनगर एयरपोर्ट से इंडिगो सहित कई उड़ानें रद्द
#WATCH | J&K | Vande Bharat train from Katra to Srinagar travels through snow as the region recieves fresh spell of snowfall
— ANI (@ANI) January 23, 2026
Visuals from Banihal pic.twitter.com/G8TPXAoqqT
- भारी बर्फबारी के चलते जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे (NH-44) को बंद करना पड़ा है. खराब विजिबिलिटी और दिल्ली में लागू NOTAM के कारण श्रीनगर एयरपोर्ट से इंडिगो सहित कई एयरलाइंस ने अपनी उड़ानें रद्द कर दी हैं. ऊंचाई वाले इलाकों में 3 फुट तक बर्फ जम चुकी है, जिससे बिजली और पानी की सप्लाई ठप है.
हिमाचल प्रदेश: 535 सड़कें बंद, 6 करोड़ का नुकसान
#WATCH | Himachal Pradesh | Shimla turns breathtakingly white after it received heavy snowfall yesterday. Visuals from around Jakhu Temple. pic.twitter.com/1YsXHZtBRH
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) January 24, 2026
- हिमाचल में सीजन की पहली बर्फबारी तबाही का मंजर लेकर आई है. लोक निर्माण विभाग (PWD) के मुताबिक, प्रदेश में 4 नेशनल हाईवे सहित कुल 535 सड़कें बंद हो गई हैं. विभागीय मशीनें मशीनें युद्धस्तर पर बर्फ हटाने में जुटी हैं, लेकिन लगातार गिरती बर्फ बाधा बन रही है. अब तक राज्य को करीब 6 करोड़ रुपये की संपत्ति का नुकसान हो चुका है.
उत्तराखंड: SDRF ने संभाला मोर्चा, बर्फ में फंसे वाहनों का रेस्क्यू
- देवभूमि में पर्यटकों का उत्साह अब डर में बदल रहा है क्योंकि भारी बर्फबारी के बीच कई वाहन फंस गए हैं. नैनीताल, उत्तरकाशी और टिहरी में SDRF की टीमें तैनात हैं. रामगढ़-मुक्तेश्वर और धनाचूली के पास फंसे 20 से 25 वाहनों को JCB की मदद से सुरक्षित निकाला गया है. मौसम विभाग ने साफ किया है कि अगले कुछ दिनों तक ऊंचाई वाले इलाकों में राहत की उम्मीद कम है. पर्यटकों को अनावश्यक यात्रा न करने की हिदायत दी गई है.
तेज हवाओं से मैदानी इलाकों में नीचे गिरा पारा
कड़ाके की सर्दी में बारिश के चलते पंजाब, हरियाणा और दिल्ली-एनसीआर का तापमान फिर नीचे चला गया है और गलन बढ़ गई है. हालांकि शनिवार सुबह आसमान साफ नजर आया और लोगों को तेज हवाओं से भी राहत मिली लेकिन ठंड लोगों की परेशानी बढ़ा रही है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में हवा की रफ्तार 10 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे के बीच बनी हुई है. इसका असर एयर क्वलिटी पर भी दिख रहा है और लोधी रोड, एनएसआईटी द्वारका जैसे कई इलाकों में एक्यूआई अब मध्यम स्तर पर पहुंच गया है. मौसम विभाग ने 24 और 25 जनवरी को ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी का अनुमान जताया है.










