नई दिल्ली : दिल्ली में शुक्रवार शाम को एक अंडर कंस्ट्रक्शन मकान की दीवार गिर जाने से दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि एक लड़की को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह हादसा उस वक्त हुआ है, जबकि दिल्ली सरकार की तरफ से प्रदूषण के मद्देनजर यहां किसी भी तरह के निर्माण पर रोक लगाई हुई है। अब इस घटना के संबंध में जानकारी के बाद मामले की जांच का क्रम शुरू हो चुका है।
शुक्रवार देर शाम साढ़े 6 बजे घटी घटना
घटना शुक्रवार देर शाम साढ़े 6 बजे दक्षिण पूर्वी जिले में पड़ती खड्डा कॉलोनी पार्ट-2 में घटी है। इस बारे में डीसीपी राजेश देव ने बताया कि कालिंदी कुंज थाने के इलाके में आज निर्माणधीन घर की दीवार गिर जाने से दो बच्चों की मौत हो जाने की सूचना मिली है। मारे गए बच्चों की पहचान यहीं के डी-936 के रहने वाले एक परिवार के 8 वर्षीय लड़के ईशान और डी-930 के 5 वर्षीय हमजा के रूप में हुई है। इसके अलावा 6 साल की रोशनी अभी अस्पताल में भर्ती है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली में दिल दहला देने वाली घटना, नाबालिग ने 18 साल के लड़के को चाकू मारकर की हत्या
पुलिस अधिकारी ने बताया कि जैसे ही कंट्रोल रूम पर हादसे की सूचना मिली, कालिंदी कुंज थाने की पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी थी। इस दौरान पता चला कि ईशान को जामिया नगर के अलसिफा अस्पताल में तो हमजा को ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) में मृत हालत में ले जाया गया था।
यह भी पढ़ें: दिल्ली में घर खरीदने का मौका, जानें कैसे बुक करें DDA के 32 हजार फ्लैट, 1100 लग्जरी पेंटहाउस भी लिस्ट में
अस्पताल पहुंचते-पहुंचते तोड़ा दोनों बच्चों ने दम
अधिकारी के मुताबिक स्थानीय लोगों से जानकारी मिली है कि यहां एक घर की दीवार काफी बुरी हालत में थी। मरम्मत के लिए दीवार के पास थोड़ी खुदाई करके मिट्टी डाल दी गई। इसके बाद जब दबाव में यह दीवार ढही तो यहां पास से गुजर रहे तीनों बच्चे इसके नीचे दब गए। आनन-फानन में बच्चों को निकालकर लोग अस्पताल की तरफ दौड़े, लेकिन अस्पताल पहुंचते-पहुंचते दो की मौत हो चुकी थी।