नई दिल्ली: दिल्ली में नगर निगम चुनाव की घोषणा के बाद यहां राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। मंगलवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने राजधानी को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा दिल्ली के चारों ओर हम सड़क, बना रहें हैं। जिससे यहां जाम व प्रदूषण की समस्या हल होगी।
Solving Delhi's pollution problem is little difficult but not impossible. If Central govt, state govt, municipal corporation & farmers make efforts together then we can solve the problem. We should forget politics and work together regarding it: Union minister Nitin Gadkari pic.twitter.com/X0SrcVLX6S
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) November 8, 2022
समाचार एजेंसी एएनआई को दिए बयान में केंद्रीय मंत्री ने कहा वायु, जल और ध्वनि प्रदूषण को हल करना हमारी प्राथमिकता है। हम दिल्ली के चारों ओर 60000 करोड़ रुपये की सड़कें बना रहे हैं। जिससे यह इलाका ट्रैफिक जाम से मुक्त हो जाएगा। हम इलेक्ट्रिक वाहन और ग्रीन हाइड्रोजन लाए हैं।
केंद्रीय मंत्री ने कहा दिल्ली की प्रदूषण समस्या का समाधान थोड़ा मुश्किल जरूर है लेकिन नामुमकिन नहीं। यदि केंद्र सरकार, राज्य सरकार, नगर निगम और किसान मिलकर प्रयास करें तो हम समस्या का समाधान कर सकते हैं। हमें राजनीति को भूलकर इस पर मिलकर काम करना चाहिए।