---विज्ञापन---

दिल्ली

आज सुबह दिल्ली में लग सकता है जाम, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, देंखे पूरा प्लान

आज सुबह दिल्ली में लग सकता है जाम, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, देंखे पूरा प्लान

Author Edited By : Raghav Tiwari
Updated: Jan 30, 2026 07:20

आज शहीद दिवस है। इसको लेकर राजघाट स्थित महात्मा गांधी स्मृति स्थल पर एक आधिकारिक कार्यक्रम का आयोजन होना है, जहां कई वीआईपी और गणमान्य लोग शामिल होंगे। इस दौरान जाम लगने की काफी संभावना है। इसको देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्जन प्लान जारी किया। डायवर्जन प्लान 30 जनवरी को सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक रहेगा। इसमें कुछ सड़कों पर यातायात पूरी तरह प्रतिबंधित तो कई जगह डायवर्जन लागू रह सकता है।

कार्यक्रम को देखते हुए दिल्ली पुलिस की ओर से यातायात व्यवस्था में जारी की गई है। बताया कि जरूरत पड़ने पर ट्रैफिक को आईटीओ चौक, दिल्ली गेट, गुरु नानक चौक, शांतिवन चौक, राजघाट डीटीसी डिपो और आईपी फ्लाईओवर जैसे प्रमुख स्थानों से डायवर्ट किया जाएगा।

---विज्ञापन---

इनमें आईटीओ चौक से दिल्ली गेट तक बीएसजेड मार्ग, शांतिवन चौक से आईपी फ्लाईओवर, आसफ अली रोड, गुरु नानक चौक से रणजीत सिंह फ्लाईओवर और राजघाट डीटीसी डिपो से रिंग रोड बायपास तक के रास्ते शामिल हैं।

दिल्ली पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे इस दौरान निजी वाहनों की बजाय सार्वजनिक परिवहन का अधिक से अधिक उपयोग करें। वाहन केवल निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही खड़े करें और सड़क किनारे पार्किंग से बचें, ताकि ट्रैफिक व्यवस्था बाधित न हो।

---विज्ञापन---
First published on: Jan 30, 2026 07:20 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.