Delhi Traffic Live Update, 8 Feb 2023: दिल्ली में ट्रैफिक जाम एक बड़ी समस्या है। यहां आए दिन कहीं न कहीं ट्रैफिक जाम रहता है। जिससे चंद मिनटों का सफर तय करने में लोगों को घंटों तक लग जाते हैं। सड़कों पर वाहनों की कतारें लगी रहती हैं। इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस समस्या से निजात दिलाने के लिए News 24 आपको दिल्ली-एनसीआर के ट्रैफिक की पल-पल अपडेट देगा।
इन सड़कों से करें परहेज, यहां देखें लाइव अपडेट…
घर से सुबह ऑफिस निकलते या सड़क पर वाहन लेकर निकलने से पहले अगर आपको अपने गंतव्य तक जाने के रास्ते का ट्रैफिक का हाल मिल जाए तो आप न केवल जाम से बच सकते हैं। मार्ग डायवर्ट कर जाम से बच भी सकते हैं। इसी को देखते हुए न्यूज 24 एक मुहिम चालू कर रहा है। जिसमें आपको एनसीआर के पलपल का अपडेट देखने को मिलेगा।
और पढ़िए –Delhi Traffic Live Update: दिल्ली शहर में कहां-कहां है ट्रैफिक, यहां जानें पल-पल का अपडेट
Delhi Traffic Live Updates, 8 Feb 2023:
कहां-कहां है जाम
देर शाम 7 बजे: दीपाली चौक से एपीजे पब्लिक स्कूल तक जाने वाली सड़क जाम है। चिराग दिल्ली से ग्रेटर कैलाश 2 जाने वाली सड़क पर ट्रैफिक जाम है। सोनिया विहार पुस्ता मार्ग पर ट्रैफिक स्लो है। मोती बाग पर जाम है, यहां वाहन रेंग-रेंगकर चल रहे हैं। इसके अलावा बुधवार शाम 4 बजे से रात 10 बजे तक जनक सेतू फ्लाईओवर बंद है। जिससे तिलक नगर से दिल्ली कैंट जाने वाला ट्रैफिक बाधित है। इस सेतू को प्रयोग करने वाले लोग क्रिबी प्लेस से दिल्ली कैंट होकर जेल रोड पर जा सकते हैं।
Jail road may use alternate route via Pankha Road or Ring Road. The road users may also use the Janak Setu Flyover from Kirby Place, Delhi Cantt towards Jail Road, Tilak Nagar Delhi From 4PM to 10PM. From 10 PM to 4PM (Next day) the same will remain open for traffic. (2/2)
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) February 8, 2023
दोपहर 3 बजे: करोल बाग मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 3 के बाहर जाम लगा है। बाहरी रिंग रोड पर मजनूं का टीला से कश्मीरी गेट जाते हुए वाहन रुक-रुककर चल रहे हैं। इसके अलावा दक्षिणी दिल्ली में बदरपुर बॉर्डर, उत्तर पूर्वी दिल्ली में खजूरी खास से भजनपुरा के बीच ट्रैफिक धीमी गति से चल रहा है। विकास मार्ग पर ट्रैफिक स्लो है।
every day near gate no.3 karol bagh metro station improper parking of e- rikshaws causes lot of traffic jam ,no any traffic police available @dtptraffic @CPCB_OFFICIAL pic.twitter.com/PxlQ3Rc9HP
— Bhaskar Sharma (@bhastannu) February 8, 2023
सुबह 10 बजे-मुखर्जी नगर में न्यू लाइफ हॉस्पिटल के आसपास जाम है, सोनिया विहार पुस्ता मार्ग पर जाम है, शंकर विहार में वाहन रुक-रुकर चल रहे हैं, मोती नगर चौक पर बॉटलनेक बना हुआ है। इसके अलावा एनएच 47 पर धौला कुआं से दिल्ली और दिल्ली से महिपालपुर जाते हुए ट्रैफिक स्लो है। द्वारका से पालम फ्लाईओवर के बीच जाम है। ओखला मोड से प्रहलादपुर जाते हुए ट्रैफिक जाम है।
Heavy traffic jam at Shankar vihar Delhi @AmitShah @ArvindKejriwal @dtptraffic traffic police ka ab reply ayega same 😂😂😂😂daily same rply bus jaam he nhi khulwate pic.twitter.com/HWH9PLLnfj
— Shivanshu Mishra (@Shivans66658199) February 8, 2023
जानें कितनी विकराल है समस्या
एक रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली दिल्ली जाम के मामले में दुनिया के बड़े शहरों में 11वां स्थान पर है। यहां शाम के समय करीब 77% और सुबह के समय औसतन 53% प्रतिशत सड़कों जाम रहती हैं। यहां जाम का कारण अवैध पार्किंग, खराब सड़कें, मॉनसूनी बारिश, वाहन खराब होना आदि है।
और पढ़िए –एनसीआर में कई जगह लगा जाम, सड़कों पर रेंगते दिखाई पड़े वाहन
यहां करें शिकायत
दिल्ली: ट्विटर हैंडल @dtptraffic, 24×7 Control Room : +91-11-25844444,1095
नोएडा: ट्विटर हैंडल @noidatraffic, यातायासत हेल्पलाइन नंबर-9971009001.
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें