Delhi Traffic Live Update: दिल्ली में ट्रैफिक जाम एक बड़ी समस्या है। यहां आए दिन कहीं न कहीं ट्रैफिक जाम रहता है। जिससे चंद मिनटों का सफर तय करने में लोगों को घंटों तक लग जाते हैं। सड़कों पर वाहनों की कतारें लगी रहती हैं। इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस समस्या से निजात दिलाने के लिए News 24 आपको दिल्ली-एनसीआर के ट्रैफिक की पल-पल अपडेट देगा।
इन सड़कों से करें परहेज, यहां देखें लाइव अपडेट…
घर से सुबह ऑफिस निकलते या सड़क पर वाहन लेकर निकलने से पहले अगर आपको अपने गंतव्य तक जाने के रास्ते का ट्रैफिक का हाल मिल जाए तो आप न केवल जाम से बच सकते हैं। मार्ग डायवर्ट कर जाम से बच भी सकते हैं। इसी को देखते हुए न्यूज 24 एक मुहिम चालू कर रहा है। जिसमें आपको एनसीआर के पलपल का अपडेट देखने को मिलेगा।
Delhi Traffic Live Updates:
सुबह 10 बजे-कालिंदी बाई पास रोड पर ट्रैफिक जाम है। पंजाबी बाग फ्लाईओवर पर ट्रैफिक जाम है। आरके पुरम यू टर्न के पास लंबा जाम लगा है। वजीराबाद रोड पर वाहन रुक-रुककर चल रहे हैं।
@dtptraffic # Buses creating havoc on daily basis # parking on road#r k puram u turn near gas service station# pls look# it took half an hour to take a u turn pic.twitter.com/AHp3lR1ZGF
— Shikha Goyal (@Shikhagsachdev) February 25, 2023
सुबह 9 बजे- नोएडा सेक्टर 14 पर ट्रैफिक रुक-रुककर चल रहा है। गांव सिरसा से हाफिजपुर तक ट्रैफिक स्लो है। इसी तरह हरौला चौक से लेबर चौक के बीच वाहन धीमी रफ्तार में चल रहे हैं।
जानें कितनी विकराल है समस्या
एक रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली जाम के मामले में दुनिया के बड़े शहरों में 11वां स्थान पर है। यहां शाम के समय करीब 77% और सुबह के समय औसतन 53% सड़कों जाम रहती हैं। यहां जाम का कारण अवैध पार्किंग, खराब सड़कें, मॉनसूनी बारिश, वाहन खराब होना आदि है।
यहां करें शिकायत
दिल्ली: ट्विटर हैंडल @dtptraffic, 24×7 Control Room : +91-11-25844444,1095
नोएडा: ट्विटर हैंडल @noidatraffic, यातायासत हेल्पलाइन नंबर-9971009001