Delhi Traffic Live Update: दिल्ली में ट्रैफिक जाम बड़ी समस्या है। राष्ट्रीय राजधानी में आए दिन कहीं न कहीं ट्रैफिक जाम रहता है, जिससे चंद मिनटों का सफर घंटों का हो जाता है। सड़कों पर वाहनों की कतारें रहती हैं। इससे लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस समस्या से निजात पाने में मदद के लिए News 24 आपको दिल्ली-एनसीआर के ट्रैफिक की पल-पल अपडेट देगा।
घर से सुबह ऑफिस निकलते या सड़क पर वाहन लेकर निकलने से पहले अगर आपको अपने गंतव्य तक जाने के रास्ते का ट्रैफिक का हाल मिल जाए तो आप न केवल जाम से बच सकते हैं। मार्ग डायवर्ट कर जाम से बच भी सकते हैं। इसी को देखते हुए न्यूज 24 एक मुहिम चालू कर रहा है, जिसमें आपको NCR के पलपल का अपडेट देखने को मिलेगा।
Delhi Traffic Live Updates:
दिनांक 12.02.2023
दिल्ली में 12 फरवरी को महर्षि दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती समारोह के कारण सुबह 8 बजे से इन मार्गों पर यातायात बाधित रहेगा। दिल्ली पुलिस ने ट्वीट कर दी जानकारी।
Traffic Advisory
Maharshi Dayanand Saraswati Ji's 200th birth anniversary celebrations will be held on 12.02.2023 at I.G. stadium.
Traffic restrictions/diversions will be effective in certain roads/stretches from 8 AM onwards.#DPTrafficAdvisory pic.twitter.com/joJhYpG1X2
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) February 11, 2023
दोपहर 12 बजे- जखीरा फ्लाईओवर से लिबर्टी न्यू रोहतक रोड तक रोजाना की तरह ट्रैफिक जाम है। ट्रैफिक को स्मूद करने के लिए लाडो सराय डीडीए के फ्लैट कट को जाम कर दिया गया था, लेकिन इसके कारण अरबिंदो मार्ग पर रोजाना जाम लग जाता है। एक सख्स ने ट्वीट कर ट्रफिक पुलिस से रिक्वेस्ट की कि जाम कम करने के लिए लाडो सराय का कट खोल दें।
Lado Sarai DDA flat cut was blocked to ease the traffic, but it's chaos everyday. There is so much traffic on Aurobindo Marg. Request you to open the Lado Sarai cut to reduce the jam. @dtptraffic @DelhiPolice @PMOIndia @ArvindKejriwal pic.twitter.com/6vB8i2EtiV
— Sourav kr (@iamsourav_kr) February 10, 2023
सुबह 10 बजे-मिठापुर से कालिंदी बायपास पर भारी सड़क जाम लगा हुआ है। सुशील शर्मा नाम के शख्स ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। रंजीत सिंह नाम के एक अन्य शख्स ने ट्वीट कर जानकारी दी कि आज सुबह से लाल कुआं, महरौली, बदरपुर रोड पर बहुत बड़ा जाम लगा हुआ है।
और पढ़िए –Delhi News: दिल्ली को गर्मियों में पर्याप्त मिलेगा पानी, समर एक्शन प्लान की तैयारी तेज
Heavy traffic in Mithapur-Kalindi bye pass Road @rjginnie @dtptraffic @dcptsr pic.twitter.com/lXzNO3l40M
— Sushil Sharma (@SharmaS43821821) February 11, 2023
जानें कितनी विकराल है समस्या
एक रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली दिल्ली जाम के मामले में दुनिया के बड़े शहरों में 11वां स्थान पर है। यहां शाम के समय करीब 77% और सुबह के समय औसतन 53% प्रतिशत सड़कों जाम रहती हैं। यहां जाम का कारण अवैध पार्किंग, खराब सड़कें, मॉनसूनी बारिश, वाहन खराब होना आदि है।
यहां करें शिकायत
दिल्ली: ट्विटर हैंडल @dtptraffic, 24×7 Control Room : +91-11-25844444,1095
नोएडा: ट्विटर हैंडल @noidatraffic, यातायात हेल्पलाइन नंबर-9971009001