---विज्ञापन---

Delhi News: दिल्ली को गर्मियों में पर्याप्त मिलेगा पानी, समर एक्शन प्लान की तैयारी तेज

नई दिल्ली: दिल्ली जल बोर्ड ने गर्मी के मौसम के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। दिल्ली जल बोर्ड ने आने वाले गर्मी के सीजन में दिल्लीवासियों को बेहतर जलापूर्ति उपलब्ध कराने के लिए कड़े कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। इस साल दिल्ली जल बोर्ड एक बेहतर समर एक्शन प्लान तैयार करने के लिए […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Feb 11, 2023 12:23
Share :
Delhi News, Delhi Jal Board, Delhi Government, Arvind Kejriwal, Saurabh Bhardwaj, summer action plan, water shortage
जल बोर्ड उपाध्यक्ष सौरभ भारद्वाज बैठक लेते हुए

नई दिल्ली: दिल्ली जल बोर्ड ने गर्मी के मौसम के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। दिल्ली जल बोर्ड ने आने वाले गर्मी के सीजन में दिल्लीवासियों को बेहतर जलापूर्ति उपलब्ध कराने के लिए कड़े कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। इस साल दिल्ली जल बोर्ड एक बेहतर समर एक्शन प्लान तैयार करने के लिए विधायकों से राय-शुमारी कर रहा है, ताकि जनता की पानी की मांग के अनुसार एक्शन प्लान तैयार किया जा सके।

चौथे चरण की बैठक हुई

अब तक समर एक्शन प्लान तैयार करने के लिए अलग-अलग क्षेत्रों के विधायकों के साथ तीन चरणों की बैठक की जा चुकी है। इसी कड़ी में दिल्ली जल बोर्ड उपाध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने समर एक्शन प्लान को लेकर शुक्रवार को विधायकों के साथ चौथे चरण की बैठक की। विधायकों के सुझाव से पानी का माइक्रो समर एक्शन प्लान तैयार होगा। प्रत्येक चरण में विभिन क्षेत्रों के 7–8 विधायकों के साथ समर एक्शन प्लान पर चर्चा करने के लिए बैठक की जाती है। आने वाले दिनों में अन्य क्षेत्रों के विधायकों के साथ समर एक्शन प्लान की तैयारी के लिए अलग – अलग चरणों में बैठक आयोजित की जानी हैं।

---विज्ञापन---

24 घंटे होगी पानी की सप्लाई

डीजेबी उपाध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्लीवासियों को पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी दिल्ली जल बोर्ड की है। इसके लिए बोर्ड की तरफ से सभी जरुरी कदम उठाए जा रहे है। गर्मियों में लोगों को बेहतर जलापूर्ति मुहैया कराने के लिए महत्वपूर्ण बिंदुओं जैसे 24 घंटे पानी की सप्लाई, पानी की मांग और आपूर्ति में अंतर, पानी के उत्पादन में बढ़ोत्तरी, पानी के नए स्रोतों का विकास और पानी की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए हरसंभव कदम उठाए जा रहे है। सौरभ भारद्वाज ने अधिकारियों को साफ़ हिदायत दी है कि समर एक्शन प्लान को लेकर किसी तरह की लापरवाही ना बरती जाए और गर्मियों में दिल्लीवासियों को पानी की कमी का सामना ना करना पड़े।

और पढ़िएअयोध्या: राम मंदिर को उड़ाने की दी थी धमकी, महाराष्‍ट्र से शख्स गिरफ्तार

---विज्ञापन---

बीजेपी विधायकों से भी मांगे गए सुझाव

इस बैठक में बीजेपी के भी विधायक शामिल हुए। गांधी नगर से विधायक अनिल बाजपाई, रोहताश नगर से विधायक जितेंद्र महाजन, लक्ष्मीनगर से विधायक प्रतिनिधि शामिल हुए। बीजेपी विधायकों ने सौरभ भारद्वाज को अपने क्षेत्रों की पानी से जुड़ी समस्याओं से अवगत कराया। डीजेबी उपाध्यक्ष ने विधायकों की सभी शिकायतों को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारियों को सभी समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए ताकि गर्मियों में लोगों को पानी की किल्लत का सामना ना करना पड़े। इस बैठक में बीजेपी विधायकों से भी समर एक्शन प्लान को लेकर सुझाव मांगे गए। बीजेपी विधायकों की तरफ से समर एक्शन प्लान को लेकर कई अहम सुझाव दिए गए। सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी विधायकों को उनके जरुरी सुझावों को समर एक्शन प्लान में शामिल करने का आश्वासन दिया। बैठक में दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने गर्मियों के लिए समर एक्शन प्लान तैयार करने के लिए विधायकों और संबंधित अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की।

और पढ़िए Delhi Traffic Live Update: दिल्ली और नोएडा में कहां-कहां है ट्रैफिक, यहां जानें पल-पल का अपडेट

समस्या के निस्तारण पर रहेगा जोर

समर एक्शन प्लान तैयार करने के लिए दो बिंदुओं पर सबसे ज्यादा जोर दिया जा रहा है। विधायकों और अधिकारियों के साथ चर्चा कर अलग-अलग क्षेत्रों की पानी से संबंधित समस्याओं की वजह का पता लगाया जा रहा है। इसके बाद समर एक्शन प्लान में इन समस्याओं का निवारण तैयार किया जा रहा है। गर्मियों के सीजन के लिए वाटर एक्शन प्लान तैयार करने के लिए दिल्ली जल बोर्ड नई सूची तैयार कर रहा है। इस बार हर विधानसभा क्षेत्र में वार्ड स्तर पर पानी की मांग और आपूर्ति की सूची तैयार की जा रही है। सूची में अलग-अलग कॉलोनियों में पानी की मांग और आपूर्ति की जानकारियां जुटाई जा रही है। सूची में हर विधानसभा में ऐसे क्षेत्रों को चिन्हित किया जा रहा है जहां गर्मियों में जल आपूर्ति में सुधार की आवश्यकता है। बैठक में दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने एक-एक कर सभी विधायकों के साथ उनकी विधानसभा से संबंधित सूची पर चर्चा की। बैठक के दौरान विधायकों से पानी की मांग और जलापूर्ति के लिए अतिरिक्त जानकारियां और सुझाव भी मांगे गए।

और पढ़िए प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

Edited By

Manish Shukla

First published on: Feb 10, 2023 08:58 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें