---विज्ञापन---

दिल्ली

लाल किला परिसर में चोरी, 1 करोड़ की कीमत का सामान उठा ले गए चोर!

दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किला परिसर में एक चौंकाने वाली चोरी की घटना सामने आई है। जैन धर्म के एक धार्मिक समारोह के दौरान ₹1 करोड़ रुपये मूल्य का सोने, हीरे और रत्नों से जड़ा कलश चोरी हो गया। बताया जा रहा है कि यह कलश स्वागत सत्र के दौरान भारी भीड़ में गायब हो गया। कलश पर 760 ग्राम सोना, 150 ग्राम हीरा, माणिक्य और पन्ना जड़े हुए थे। चोरी के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Avinash Tiwari Updated: Sep 6, 2025 13:21
Red Fort Delhi
दिल्ली में लाल किला परिसर में चोरी

दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किला परिसर में चोरी की एक घटना हुई है। परिसर से करोड़ों रुपये मूल्य का हीरा जड़ा सोने का कलश चोरी हो जाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि जैन धर्म के लोगों का एक कार्यक्रम लाल किला परिसर में आयोजित किया गया था, वहीं से यह कलश चोरी हुआ है। जानकारी मिलते ही सुरक्षा में लगे जवानों के होश उड़ गए। चोरी करने वाला गिरफ्तार कर लिया गया है।

बताया जा रहा है कि कलश पर 760 ग्राम सोना और 160 ग्राम हीरा जड़ा हुआ था। इसके साथ ही कलश पर माणिक्य और पन्ना भी जड़ा हुआ था। इस कलश की कीमत एक करोड़ के आसपास बताई जा रही है। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस एक्टिव हो गई और चोरी करने वाले की तलाश में जुट गई है।

---विज्ञापन---

मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के जरिए एक संदिग्ध की पहचान कर ली है और जल्द ही उसकी गिरफ्तारी की जा सकती है।

दिल्ली पुलिस ने क्या कहा?

दिल्ली पुलिस ने बताया कि दिल्ली के लाल किला परिसर में एक जैन धार्मिक समारोह से लगभग ₹1 करोड़ मूल्य का सोने और रत्न जड़ित कलश चोरी हो गया। 150 ग्राम हीरे, माणिक और पन्ने जड़ा 760 ग्राम सोने का यह कलश मंगलवार को आयोजित एक समारोह में स्वागत समारोह के दौरान भारी भीड़ के बीच गायब हो गया। इस समारोह में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी शामिल हुए थे।

---विज्ञापन---

लाल किले परिसर में जैन समुदाय के कार्यक्रम से चोरी करने वाले एक शख्स की पहचान करने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी शख्स से पूछताछ कर रही है।

यह भी पढ़ें : दिल्ली में छेड़छाड़ और आपत्तिजनक वीडियो मामले का आरोपी पायलट गिरफ्तार, कब-कहां और क्या हुआ था?

दिल्ली पुलिस के अनुसार, जुलाई महीने में अमित नाम के एक शख्स की शिकायत पर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया था। अमित ने अपनी शिकायत में कहा था कि मेट्रो में सफर के दौरान उनके बैग से 141.670 ग्राम वजन के सोने के बिस्कुट चोरी हो गए। इस मामले को लेकर सोनू चांद नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया गया था। आरोपी ने बताया था कि उसने चोरी के बिस्किट को बाजार में बेच दिया था और पैसों को अपने घर में छिपा कर रखा है।

First published on: Sep 06, 2025 09:36 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.