---विज्ञापन---

दिल्ली

दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष सोमनाथ भारती बोले-सरकार सुनिश्चित करेगी कि यमुना में सिर्फ ट्रीटेड वाटर जाए

नई दिल्ली: दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष सोमनाथ भारती ने बुधवार को “क्लीन यमुना मिशन” के अंतर्गत विकसित किए गए कोरोनेशन पिलर वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट प्लांट ( WWTP) का दौरा किया। सोमनाथ भारती ने दिल्ली जल बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ प्लांट का निरीक्षण किया। इस दौरे के दौरान सोमनाथ भारती ने प्लांट के मॉनिर्टिंग […]

Author Edited By : Amit Kasana
Updated: Apr 19, 2023 19:31
Somnath Bharti, Delhi Jal Board, Arvind Kejriwal, Delhi News, AAP, Coronation Park, Yamuna River
somnath bharti with DJB officers

नई दिल्ली: दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष सोमनाथ भारती ने बुधवार को “क्लीन यमुना मिशन” के अंतर्गत विकसित किए गए कोरोनेशन पिलर वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट प्लांट ( WWTP) का दौरा किया। सोमनाथ भारती ने दिल्ली जल बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ प्लांट का निरीक्षण किया। इस दौरे के दौरान सोमनाथ भारती ने प्लांट के मॉनिर्टिंग रूम, लैब और प्लांट के इस हिस्से का भी निरीक्षण किया जहां वेस्ट वाटर को शोधित करने का कार्य किया जाता है।

पानी के सैंपल दिखाए गए

सोमनाथ भारती ने मीडिया के सामने वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में आने वाले सीवर के गंदे पानी और प्लांट से निकले शोधित (ट्रीट ) पानी के सैंपल दिखाते हुए कहा कि इस प्लांट में निर्धारित मापदंडो के अनुसार पानी का शोधन किया जा रहा है और इस प्लांट में ट्रीट हुआ पानी लगभग पीने के पानी की तरह है।

---विज्ञापन---

यमुना में सिर्फ ट्रीटेड वाटर जाए

सोमनाथ भारती ने कहा कि दिल्ली सरकार और दिल्ली जल बोर्ड सुनिश्चित करेगा कि दिल्ली में यमुना का जो 22 किलोमीटर का क्षेत्र है वहां यमुना में एक-एक बूंद सिर्फ ट्रीटेड वाटर की जाए। मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने यमुना को साफ करने का जो वादा किया है। उसे भी दिल्ली सरकार पूरा करेगी, जैसे दूसरे वादे पूरे किए गए है।

वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से निकला ट्रीटेड पानी होगा रीयूज

सोमनाथ भारती ने कहा कि अभी कोरोनेशन पिलर WWTP के ट्रीटेड किए जा रहे पानी को नालों के जरिए यमुना में छोड़ा जा रहा है लेकिन आने वाले वक्त में इस ट्रीटेड पानी का इस्तेमाल कर इसको रीयूज किया जाएगा। इस प्लांट के ट्रीटेड पानी को सिस्टम में वापस लाने के प्रयास किए जा रहे है।

---विज्ञापन---

WWTP के जरिए ट्रैप और ट्रैक किया जा रहा

सोमनाथ भारती ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में उन सभी स्रोतों को इस तरह के WWTP के जरिए ट्रैप और ट्रैक किया जा रहा है जिनसे यमुना गंदी होती है। ट्रैप करने के साथ ही स्त्रोतों के गंदे पानी का निर्धारित मापदंडों 10/10 के अनुसार शोधन किया जा रहा है। सोमनाथ भारती ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का ट्रैक रिकॉर्ड रहा है कि उन्होंने जो कहा है ,सो किया है। मुख्यमंत्री जो कहते हैं वो करते हैं। उन्होंने शिक्षा में जो वादा किया उसे पूरा किया ,बिजली क्षेत्र में जो वादा किया वो पूरा किया, स्वास्थ्य क्षेत्र में जो वादा किया वो पूरा किया और पानी के क्षेत्र में जो वादा किया वो भी पूरा किया।

बिजली का भी उत्पादन करेगा कोरोनेशन पिलर WWTP

सोमनाथ भारती ने कहा कि इस वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन साल 2022 में किया गया था। कोरोनेशन पिलर WWTP की क्षमता 70 एमजीडी की है। इस प्लांट में आसपास की 5 विधानसभाओं का सीवर आता है इस प्लांट में साफ किया गया वेस्ट वाटर लगभग पीने लायक है।

सबसे बड़ा वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट प्लांट

कोरोनेशन पिलर WWTP एशिया का सबसे बड़ा वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट प्लांट है। इस प्लांट को बनाने में करीब 500 करोड रुपए की लागत आई है और इसके संचालन का काम भी प्लांट का निर्माण करने वाली कंपनी को ही सौंपा गया है। इस WWTP को चलाने के लिए जितनी बिजली की आवश्यकता होगी,उतनी बिजली का उत्पादन भी इसी प्लांट में किया जाएगा। कोरोनेशन पिलर WWTP से करीब 60 हजार यूनिट बिजली का उत्पादन होने की संभावना है। बिजली उत्पादन करने के लिए प्लांट से निकली गैस और सलज का इस्तेमाल किया जाएगा। इसलिए यह प्लांट एक सेल्फ रनिंग प्लांट है। यह अपने आप में काफी अद्भुत है। सोमनाथ भारती ने दिल्लीवासियों को यहाँ आकर देखना चाहिए कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किस प्रकार यमुना को साफ करने की ठानी है और सरकार किस तरह यमुना को साफ़ करने में जुटी है।

 

First published on: Apr 19, 2023 07:31 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.