Shraddha Murder Case: श्रद्धा वाकर हत्याकांड में आरोपी आफताब पूनावाला का पॉलीग्राफ टेस्ट किया जा रहा है। आरोपी के पॉलीग्राफ टेस्ट के कई राउंड होंगे। फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) की निदेशक दीपा वर्मा ने कहा आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट जारी है। जरूरत पड़ी तो कल और आगे टेस्ट के कई सेशन किए जाएंगे। सूत्रों की मानें तो जांच कर्ता टेस्ट के माध्यम से उन छूटी कड़ियों को जोड़ने का प्रयास करेंगे जो अब भी इस केस में अधूरी हैं।
Delhi | Polygraph test is underway, there can be more sessions. More information can not be shared. A collective team of experts will decide when Narco test will be conducted: Deepa Verma, Director, Forensic Science Laboratory (FSL) on Shraddha murder accused Aftab pic.twitter.com/abLIQbhNj1
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) November 24, 2022
दीपा वर्मा ने कहा आफताब का नार्कों टेस्ट कब होगा जांचकर्ताओं की संयुक्त टीम अभी इसे तय करेगी। इससे पहले पॉलीग्राफी टेस्ट जारी है। आफताब से कई सवाल किए गए। जिनके बारे में समय आने पर जानकारी साझा की जाएगी। इससे पहले अदालत ने आफताब को अपने परिजनों से मिलने की अनुमति दी थी। इसके अलावा मंगलवार को साकेत कोर्ट ने आफताब की चार दिन की पुलिस कस्टडी और बढ़ा दी है।
सीबीआई जांच नहीं
इससे पहले पुलिस ने कोर्ट से आफताब के पॉलीग्राफी टेस्ट की इजाजत मांगी थी। आफताब के पॉलीग्राफी टेस्ट के बाद उसका नार्को टेस्ट भी किया जाएगा। बता दें दिल्ली हाई कोर्ट ने श्रद्धा वाकर हत्याकांड की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) को सौंपे जाने की मांग वाली याचिका खारिज कर चुकी है। याचिका खारिज करते हुए कोर्ट ने कहा कि था कि सीबीआई निगरानी एजेंसी नहीं हैं। पुलिस की जांच चल रही है। जांच में हस्तक्षेप करने वाली याचिका को आगे बढ़ाने की अनुमति नहीं दी जा सकती।
यह है पूरा मामला
बता दें कि 18 मई को 26 साल की श्रद्धा वाकर की उसके प्रेमी आफताब अमीन पूनावाला ने गला घोंटकर हत्या कर दी थी। इस सप्ताह की शुरुआत में आरोपी आफताब को गिरफ्तार किया गया था। उसकी गिरफ्तारी के बाद हत्या को लेकर भयानक खुलासे हुए थे। उसने श्रद्वा के 35 टुकड़े कर अलग-अलग जगह उन्हें ठिकाने लगाया था।