Shraddha Murder Case: श्रद्धा वाकर हत्याकांड के तार अब महाराष्ट्र से भी जुड़े गए हैं। गुरुवार को दिल्ली पुलिस की एक टीम महाराष्ट्र में ठाणे (ग्रामीण) के भायंदर खाड़ी क्षेत्र में छानबीन करती दिखी। जानकारी के मुताबिक आफताब ने यहां फोन फेंका था। पुलिस की टीम उसी की तलाश कर रही है।
Shraddha murder case | A team of Delhi Police conducts a search for evidence in the Bhayandar bay area of Thane (Rural) in Maharashtra pic.twitter.com/8WWYvXRkYg
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) November 24, 2022
हालांकि पुलिस टीम ने अभी इस बारे में कुछ अधिक खुलासा नहीं किया है। बता दें इस समय इस मामले में आरोपी आफताब पूनावाला का पॉलीग्राफ टेस्ट दिल्ली की रोहिणी लैब में किया जा रहा है। पुलिस सूत्रों की मानें तो जांचकर्ताओं को इस मामले में अहम सुराग हाथ लगे हैं। जिसे जल्द ही उजागर किया जाएगा।
बता दें दिल्ली हाई कोर्ट पहले ही श्रद्धा वाकर हत्याकांड की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) को सौंपे जाने की मांग वाली याचिका खारिज कर चुका है। गौरतलब है कि 18 मई को 26 साल की श्रद्धा वाकर की उसके प्रेमी आफताब अमीन पूनावाला ने गला घोंटकर हत्या कर दी थी। इस सप्ताह की शुरुआत में आरोपी आफताब को गिरफ्तार किया गया था। उसकी गिरफ्तारी के बाद हत्या को लेकर भयानक खुलासे हुए थे। श्रद्वा के 35 टुकड़े कर अलग-अलग जगह उन्हें ठिकाने लगाया था।